Tirupati Temple: वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी होने के मामले पर अब तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम, उत्तर भारत के पूर्व उपाध्यक्ष बी. मदन मोहन रेड्डी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि लड्डुओं में जानवरों की चर्बी होने का ये मामला बेहद गंभीर है और इसमें बिल्कुल भी ढील नहीं बरती जानी चाहिए.
बी मदन मोहन रेड्डी ने कहा कि टेस्ट में जो भी सामने आया है उस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और दोबारा इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'जो हुआ है वो गलत है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. ये पूरी दुनिया के लोगों के भरोसे का सवाल है.'
दोबारा टेस्ट की मांग
बी मदन मोहन रेड्डी ने कहा, 'फूड टेस्ट लैब में लड्डुओं का दोबारा टेस्ट कराया जाना चाहिए. मंदिर में प्रसाद के तौर पर लड्डू जब भी बनें, उनका टेस्ट किया जाना चाहिए. जो खरीदारी होती है वो तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम करता है. टीटीडी (Tirumala Tirupati Devasthanams) जो भी खरीदारी करता है, वो टेंडर के जरिए होती है. घी से लेकर इलायची तक सबकुछ राष्ट्रीय टेंडर के जरिए खरीदा जाता है.'
किसे ब्लैकलिस्ट करने की बात कही?
बी मदन मोहन रेड्डी ने राष्ट्रीय टेंडर के जरिए जिस कंपनी से सामान खरीदा जाता है, उसे ब्लैकलिस्ट करने की भी मांग की है. वो बोले, 'इस मामले से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है इसलिए कड़ी कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को जेल भेजने की जरुरत है.'
'हो रही राजनीति'
इस मुद्दे पर देश में मचे बवाल के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि उन्हें टीटीडी के पूर्व अधिकारी चैलेंज कर रहे हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. बी मदन मोहन रेड्डी ने कहा, 'फूड रिसर्च लैब में दोबारा टेस्ट कराना चाहिए क्योंकि इस पर अब राजनीति हो रही है और भक्तों को परेशान किया जा रहा है. लैब रिपोर्ट कितनी सही है, अब तो उस पर भी सवाल उठाए जा रहे है.'