पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर, अब भी हैं वेंटिलेटर पर
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत शनिवार सुबह स्थिर रही. दक्षिण कोलकाता अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि श्री भट्टाचार्य ठीक हैं. वह अब भी एनआईवी पर हैं और ठीक हैं. पिछली (शुक्रवार) रात ठीक से गुजरी.’’
![पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर, अब भी हैं वेंटिलेटर पर Former West Bengal Chief Minister Buddhadeb Bhattachary's condition stable पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर, अब भी हैं वेंटिलेटर पर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/10014434/192847_167304559985946_4984034_o.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत शनिवार सुबह स्थिर रही. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि भट्टाचार्य वेंटिलेटर पर हैं और रात में उन्हें अच्छी नींद आई.
दक्षिण कोलकाता अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ श्री भट्टाचार्य ठीक हैं. वह अब भी एनआईवी पर हैं और ठीक हैं. पिछली (शुक्रवार) रात ठीक से गुजरी.’’
वयोवृद्ध माकपा नेता को शुक्रवार सुबह वेंटिलेटर से हटाया गया था. उन्होंने बताया, ‘‘वह फिलहाल होश में हैं और चेतन हैं. उनका रक्तचाप, पल्स रेट और ऑक्सीजन सघनता स्थिर है. उन्हें आईवी के जरिए तरल पदार्थ, एंटीबायोटिक आदि दिए जा रहे हैं.’’ शुक्रवार को भट्टाचार्य की पत्नी और बेटी ने उनसे मुलाकात की थी.
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री को सांस लेने में दिक्कत के बाद नौ दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका कोरोना का टेस्ट भी किया गया था लेकिन उनके कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी ने भी अस्पताल पहुंचकर भट्टाचार्य के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाने थे और उनके जल्द ठीक होने की कामना भी की थी.
यह भी पढ़ें
PM मोदी पर कपिल सिब्बल का तंज, कहा- 2014 से आपने सब कुछ कहा और कभी भी नहीं सुना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)