पश्चिम बंगाल: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी पत्नी मीरा भट्टाचार्य भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. बुद्धदेव भट्टाचार्य इस वक्त अपने घर पर ही रह कर इलाज ले रहे हैं और उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.


वहीं, भट्टाचार्य की पत्नी की तबीयत को ज्यादा खराब देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुडलैंड अस्पताल में भर्ती मीरा भट्टाचार्य के इलाज के लिए एक मेडिकल वार्ड बनाया गया है जहां डॉक्टरों की टीम उन पर निगरानी बनाये हुई है.


साल 2000 से 2011 के बीच पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं बुद्धदेव भट्टाचार्य


बता दें, बुद्धदेव भट्टाचार्य साल 2000 से 2011 के बीच पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. साल 2011 में हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने प्रदेश की कमान संभाली.


उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक समेत अन्य कई राज्यों के मुख्यमंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके


बता दें, कोरोना की चपेट में कई प्रदेश के मुख्यमंत्री और कई दिग्गज मंत्री चपेट में आ चुके हैं. इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत अन्य कई राज्यों के मुख्यमंत्री कोरोना से बच नहीं पाए हैं.


राज्य में 11 लाख से अधिक लोग को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया


आपको बतो दें, कोरोना ने राज्य में तांडव मचाया हुुआ है.  बीते एक साल से अधिक समय से कोरोना अब तक 11 लाख 52 लाख 433 मामले दर्ज हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी की चपेट में आकर 13 हजार 432 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है. बीते 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो 19 हजार से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आए हैंं तो वहीं, 147 लोगों ने दम तोड़ा है. 


यह भी पढ़ें.


यूपी सरकार में मंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन, PM मोदी और CM योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख