'असम में यात्रा लेकर आए राहुल, मुझे कब मिलेगा न्याय...', कांग्रेस नेता श्रीनिवास पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की ने दिया धरना
Congress Yatra in Assam: कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' असम में पहुंच गई है. इस यात्रा की शुरुआत मणिपुर से 14 जनवरी को हुई थी.
Angkita Dutta: पूर्व यूथ कांग्रेस नेता अंगकिता दत्ता ने गुरुवार (18 जनवरी) को राहुल गांधी से न्याय दिलाने की मांग की है. अंगकिता ने यूथ कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इस मामले में अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिला है. अब उन्हें राहुल गांधी से उम्मीद है कि वह उन्हें न्याय दिलवाएंगे. अंगकिता असम के शिवसागर जिले के अमगुरी कस्बे में अपनी मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही हैं.
दरअसल, कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' गुरुवार को असम में दाखिल हुई है. ऐसे में अंगकिता का कहना है कि अब इस न्याय यात्रा के साथ उन्हें भी न्याय मिल जाना चाहिए. कांग्रेस ने अंगकिता को पहले ही पार्टी से निकाल दिया है. पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा, 'मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया, क्योंकि मैंने एक उत्पीड़क के खिलाफ न्याय मांगा था. अब राहुल जी असम आए हैं, मुझे विश्वास है कि वह मुझे और न्याय यात्रा में शामिल महिलाओं को न्याय देंगे.'
अंगकिता ने क्या कहा?
पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैंने कांग्रेस से न्याय मांगा था. हालांकि, मुझे पार्टी से निकाल दिया गया. मैं पिछले 10 महीनों से निर्वासन में हूं, लेकिन मैंने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए शिवसागर जिले में काम किया. यहां रहने वाले स्थानीय लोग राहुल गांधी की यात्रा के बारे में नहीं जानते थे और मैं उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में बताने के लिए परिवारों के पास गई.'
उन्होंने कहा, 'पार्टी में नहीं रहते हुए भी मैं पिछले 10 महीने से कांग्रेस के लिए काम कर रही हूं. लोग मेरे साथ आए हैं और राहुल गांधी की यात्रा अमगुरी से होकर गुजरेगी, मुझे उम्मीद है कि वह मुझे न्याय देंगे. मेरा 10 महीने का वनवास भी आज खत्म हो जाएगा.'
#WATCH Former Youth Congress leader Angkita Dutta, who made harassment allegations against Indian Youth Congress leader Srinivas BV, holds a protest in Assam's Sivasagar as 'Bharat jodo Nyay Yatra' enters the state
— ANI (@ANI) January 18, 2024
"I was expelled (from the party) because I sought justice… pic.twitter.com/XEQGDRqg3Q
महिलाएं भी कर रही हैं प्रदर्शन
अमगुरी में जहां अंगकिता दत्ता प्रदर्शन कर रही हैं, वहां पर पिछली बार भारत जोड़ो यात्रा के समय की राहुल और उनकी तस्वीरें भी लगाई गई हैं. इसके अलावा पोस्टर्स भी लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है, 'अंगकिता के लिए न्याय' और 'क्या आप महिलाओं द्वारा प्रतिदिन झेले जाने वाले अन्याय से थक गए हैं?' अंगकिता के साथ महिलाओं को भी प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने इस बात से भी इनकार किया है कि वह बीजेपी के फायदे के लिए पार्टी की छवि खराब कर रही हैं.
कौन हैं अंगकिता दत्ता?
अंगकिता असम में कांग्रेस सरकार के समय मंत्री रहे अंजन दत्ता की बेटी हैं. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद पिछले साल उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया था. उस समय वह असम यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष थीं. उन्होंने श्रीनिवास के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज करवाया हुआ है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले पर सुनवाई चल रही है. अंगकिता कांग्रेस के टिकट पर दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: गुवाहाटी पुलिस के सामने पेश हुए IYC प्रमुख श्रीनिवास बीवी, यौन उत्पीड़न का है आरोप