Amanatullah Khan Case: आप अमानतुल्लाह खान को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है. अमानतुल्लाह खान के केस से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था जिसमें विधायक के समर्थक उनके आवास पर छापेमारी के दौरान एसीबी के अधिकारी के साथ मारपीट करते दिखाई दिए थे. इस मामले में अब चार आरोपियों के एसीबी की छापेमारी पार्टी में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रविवार को ये जानकारी दी. मामले में आगे की जांच जारी है. 


ये वीडियो 16 सितंबर का बताया जा रहा है जब जामिया नगर में आप विधायक अमानतुल्ला खान के आवास पर छापेमारी के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक अधिकारी के साथ विधायक के समर्थकों ने हाथापाई की थी. मारपीट में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले के सिलसिले में शुक्रवार को आप विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया था. 






छापेमारी में मिले हथियार और कैश


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को रेड के दौरान एक जगह से हथियार मिला था. विधायक बरामद हथियार का कोई लाइसेंस नहीं दिखा पाए. एसीबी ने अमानतुल्ला खान और उनके बिजनेस पार्टनर से संबंधित चार स्थानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान 24 लाख रुपये नकदी और हथियार बरामद किए गए थे. दक्षिण पूर्व जिला पुलिस ने आप विधायक के सहयोगी हामिद अली और कौसर इमाम सिद्दीकी के खिलाफ दो प्राथमिकी (FIR) दर्ज की, जबकि तीसरी प्राथमिकी सरकारी काम के निर्वहन में एसीबी की छापेमारी पार्टी में बाधा डालने के लिए दर्ज की गई. 


विधायक पर लगे हैं ये आरोप


एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए सभी मानदंडों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर 32 व्यक्तियों को अवैध रूप से भर्ती किया था. 


ये भी पढ़ें- 


Amanatullah Khan Arrested: एसीबी ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार


अमानतुल्लाह, सत्येंद्र जैन समेत इन AAP नेताओं पर लगे गंभीर आरोप, किसी से हुई पूछताछ तो कोई हुआ गिरफ्तार