MP: पीएम आवास योजना के साढ़े चार लाख लाभार्थियों को धनतेरस पर मिला गृह प्रवेश, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पीएम ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा
PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत मध्य प्रदेश में 4.5 लाख लाभार्थियों घर सौंपते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व की सरकारों पर भी निशाना साधा.
![MP: पीएम आवास योजना के साढ़े चार लाख लाभार्थियों को धनतेरस पर मिला गृह प्रवेश, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पीएम ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा Four and half lakh beneficiaries of PM Awas Yojana get home entry on Dhanteras in Madhya Pradesh PM took part in Grih Pravesham Program MP: पीएम आवास योजना के साढ़े चार लाख लाभार्थियों को धनतेरस पर मिला गृह प्रवेश, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पीएम ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/4cb503fd4f3bf92e11104199a62267731666439198295488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Speech in Griha Pravesham Program: प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के अंतर्गत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 4.5 लाख लाभार्थियों को धनतेरस (Dhanteras) (22 अक्टूबर) पर अपने घर में प्रवेश करने का मौका मिला है. इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने सतना (Satna) में 'गृह प्रवेशम्' (Griha Pravesham) कार्यक्रम आयोजित किया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया.
पीएम मोदी ने कहा, ''एक समय था, जब धनतेरस पर सिर्फ वही लोग गाड़ी और घर जैसी बड़ी और महंगी संपत्ति खरीद पाते थे जिनके पास संसाधन और पैसे होते थे लेकिन आज देश का गरीब भी धनतेरस पर गृह प्रवेश कर रहा है."
और क्या कहा पीएम मोदी ने?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''मैं मध्य प्रदेश की उन लाखों बहनों को आज विशेष बधाई देता हूं, जो आज अपने घर की मालकिन बनीं हैं. ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि पिछले 8 वर्षों में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के माध्यम से 3.5 करोड़ परिवारों का सबसे बड़ा सपना पूरा कर पाई है. हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है, इसलिए गरीब की इच्छा, उसके मन और जरूरतों को सबसे ज्यादा समझती है. मुझे विश्वास है कि अब जब ये नए घर आपको मिल गए हैं तो अपने सपनों को सच करने की नई ताकत भी मिली है, इसलिए आज का दिन सिर्फ गृह प्रवेश का नहीं है, बल्कि घर में खुशियां, घर में नए संकल्प, नए सपने, नया उमंग और नया भाग्य, उसमें प्रवेश का भी है.''
पहली की सरकार पर पीएम मोदी का निशाना
पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''पहले अगर गरीबों के लिए घर घोषित होता भी था, तो उसे शौचालय अलग बनाना पड़ता था, बिजली, पानी और गैस कनेक्शन के लिए अलग-अलग सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन आज सरकार की अलग-अलग योजनाएं शौचालय, बिजली, पानी और गैस जैसी जरूरी चीजों के साथ 'प्रधानमंत्री आवास योजना' को संपूर्ण बनाती है.''
उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार हर गरीब को अपनी पक्की छत देने के लिए दिन-रात काम कर रही है, इसलिए आज इतनी बड़ी संख्या में ये घर बन रहे हैं. मध्य प्रदेश में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के तहत करीब 30 लाख घर बनाए जा चुके हैं. अभी 9-10 लाख घरों पर काम चल रहा है. लाखों बनते हुए घर, देश के कोने-कोने में रोजगार के अवसर भी बना रहे हैं.''
''पहले की सरकार गरीब को तरसाती थी''
पीएम ने कहा, ''पहले की सरकार और हमारी सरकार में एक बहुत बड़ा फर्क है. पहले की सरकार गरीब को तरसाती थी, उसको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगवाती थी लेकिन आज हमारी सरकार गरीब के पास खुद पहुंच रही हैं, हर योजना का लाभ गरीब को मिले इसलिए अभियान चला रही है.''
उन्होंने कहा, ''जब टैक्स-पेयर को लगता है कि उसका पैसा सही जगह खर्च हो रहा है तो टैक्स-पेयर भी खुश होता है. आज देश के करोड़ों टैक्स-पेयर को ये संतोष है कि कोरोना काल में, करोड़ों लोगों का पेट भरने में मदद करके, वो कितनी बड़ी सेवा का काम कर रहा है.''
पीएम ने इन कामों को भी गिनाया
बीजेपी सरकार के कार्यों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''हमारी सरकार का लक्ष्य नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ ही इस बात का भी है कि गरीबों के, मध्यम वर्ग के पैसे बचें, आयुष्मान भारत योजना के तहत अभी तक करीब 4 करोड़ गरीब मरीज मुफ्त इलाज ले चुके हैं. इससे इन सभी परिवारों के हजारों करोड़ रुपये बचे हैं.''
पीएम ने आगे कहा, ''पक्के घर, गैस, बिजली, पानी और मुफ्त इलाज ये सबको तेजी से मिले. अच्छी सड़के, अच्छे स्कूल, कॉलेज और अच्छे अस्पतालों तक सभी की पहुंच हो. गांव-गांव ऑप्टिकल फाइबर पहुंचे इसके लिए हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसे प्रयासों से किसान का, गरीब का जीवन आसान होगा, हम सभी विकसित भारत के निर्माण में जुटे रहेंगे.''
यह भी पढ़ें- ABP C-Voter Survey: गुजरात चुनाव में कांग्रेस की रणनीति कैसी है? हैरान करने वाले हैं नतीजे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)