Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है. उससे पहले इसको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के गाने शेयर किए जा रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार भगवान राम पर बने गानों को शेयर कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक और गाना शेयर करते हुए लिखा, “स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है. आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है.” दरअसल पीएम मोदी ने कुछ दिनों पहले लोगों से आग्रह किया था कि राम पर बने गाने, भजनों या काव्य किसी भी प्रकार की सामग्री को श्रीराम भजन हैश टैग के साथ शेयर करें.
पीएम मोदी तीन गानों को कर चुके हैं शेयर
इससे पहले पीएम मोदी ने बिहार की रहने वाली फेमस यूट्यूबर स्वाति मिश्रा का राम आएंगे गाना शेयर किया था और कहा था, “श्रीराम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है.” इसके बाद से उन्होंने एक और फेमस यूट्यूब सिंगर हंसराज रघुवंशी का गाना शेयर करते हुए लिखा था, “अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है. राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं. भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए.”
हाल ही में पीएम मोदी ने फिल्म जगत के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल और पायल देव का गाया हुआ और मनोज मुंतशिर का लिखा हुआ गीत शेयर करते हुए कहा, “भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है. राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है.”
राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर उत्साह का माहौल है. लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं तो कुछ लोगों ने राम मंदिर का वीडियो शेयर करके गाने के बोल लिखे हैं. गौरतलब है कि इस भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा देश की जानी मानी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं. अयोध्या में इस इवेंट को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: इंदिरा गांधी से जाकिर हुसैन तक... बड़े नेताओं के पूजनीय देवरहा बाबा, जिन्होंने की थी राम मंदिर बनने की भविष्यवाणी