कोरोना के खिलाफ देशभर में चार दिनों का 'टीका उत्सव' शुरू, एबीपी न्यूज ने एक अस्पताल का किया दौरा
देशभर में अबतक 85 दिनों में कोरोना टीके की 10 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. भारत दुनिया का सबसे तेज टीकाकरण अभियान चलाने वाला देश बन गया है.
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक देशभर में 'टीका उत्सव' मनाने का एलान किया है. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा योग्य लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है. 11 अप्रैल को ही ज्योतिराव फुले की जयंती होती है और 14 अप्रैल को भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. टीका उत्सव के पहले दिन एबीपी न्यूज की टीम नोएडा के एसजेएम सुपरस्पेशलिटी अस्पताल पहुंची. ये नोएडा के अन्य कोविड वैक्सीन निर्धारित अस्पतालों में से एक है.
आज टीका उत्सव का पहला दिन है. ऐसे में यहां सुबह 9 बजे से ही अस्पताल में लोगों की उमड़ देखने को मिली. कुछ लोग अपनी दूसरी डोज लगवाने के लिए पहुंचे तो कई लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचे.
अस्पताल ने क्या कहा
अस्पताल की मार्केटिंग मैनेजर विज्यालक्ष्मी शर्मा ने कहा, 'हम सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे कि हमारे प्राइवेट अस्पताल को समाज सेवा करने का मौका दिया. हम लोग अपनी तरफ से प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगवाने आएं. हम किसी को भी मना नहीं कर रहे हैं. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण हो रहा है. रजिस्ट्रेशन पहले ही कोविन एप से करवा लेते हैं ताकि लोगों को यहां आकर कोई परेशानी न हो. एक दिन में यहां हमने 340 डोज भी लगाए हैं. आने वाले दिनों में प्रयास रहेगा कि और भी ज्यादा लोगों को टीका लगाएं. हमारे पास डोज की कमी नहीं है. एक दिन बस ऑनलाइन पोर्टल काम न करने की वजह से मुश्किल हुई थी, लेकिन उस समय भी टीके की कमी नहीं थी.'
अस्पताल में वैक्सीन लगवाने आए विशाल नाम के एक शख्स ने कहा, 'आज कोवैक्सीन का पहला डोज लगवाया है. जो लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं उन्हें यह बोलना चाहूंगा कि थोड़ा साइड इफेक्ट एक दो दिन तक रह सकता है लेकिन यह बेहद जरूरी है.'
ममता गुप्ता नाम की दूसरी शख्स ने कहा, 'मैंने कोवैक्सीन की पहली डोज ली. वैक्सीन बिल्कुल लगवानी चाहिए. सरकार बहुत मेहनत करके हम तक वैक्सीन पहुंचा रही है. हमें जरूर लगवानी चाहिए.'
ये भी पढ़ें-
भारत बना सबसे तेज कोरोना टीकाकरण वाला देश, जानिए 10 करोड़ डोज लगाने में किन देशों ने कितना समय लिया
कोरोना विस्फोट: एक दिन में आए रिकॉर्ड 1.53 लाख नए केस, 6 महीने बाद 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत