मुंबई: ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. एनसीबी ने लगातार तीसरे दिन की पूछताछ के क्रम में रिया को गिरफ्तार किया. इससे पहले सोमवार को रिया से आठ घंटे और रविवार को छह घंटे एनसीबी ने पूछताछ की थी. सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले और उससे जुड़े ड्रग्स केस में रिया से चार एजेंसियों ने कई घंटों की पूछताछ की.
किसने कितनी देर तक की पूछताछ?
मुंबई पुलिस ने रिया से कुल 11 घंटे की पूछताछ की. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री से कुल 17 घंटे तक सवाल जवाब किए. इसके अलावा सीबीआई ने भी रिया से पूछताछ की. सीबीआई ने कुल 35 घंटे तक की पूछताछ की. साथ ही एनसीबी ने 19 घंटे तक सवाल किए और रिया को गिरफ्तार कर लिया.
यानी कुल दस दिनों मे रिया से चार जांच एजेंसियों ने अपने हिसाब से पूछताछ की. ये अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है. सुशांत की मौत के बाद रिया का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.
रिया के वकील की प्रतिक्रिया
रिया की गिरफ्तारी पर उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि वो एक ड्रग एडिक्ट से प्यार करने की सजा भुगत रही हैं, जो कई सालों से मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित था और अवैध दवाओं के सेवन की वजह से आत्महत्या की. ये न्याय की विडंबना है. तीन केंद्रीय एजेंसियां एक महिला के पीछे थीं.