भारत के राष्ट्रपति ने संविधान में दिए गए आर्टिकल 217 के क्लाउज (1) के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए चार जजों को पदोन्नति कर उन्हें हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया है. कानून एवं न्याय मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है. जिन चार जजों को चीफ जस्टिस बनाया गया है वो हैं-


1-डॉक्टर एस. मुरलीधर राव, जो वर्तमान में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जस्टिस है और उन्हें अब ओडिशा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है.


2-हीमा कोहली, जो वर्तमान में दिल्ली होईकोर्ट में जस्टिस हैं, लेकिन अब इनकी पदोन्नति कर तेलंगाना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है.


3-सानिबा बनर्जी, जो वर्तमान में कलकाता हाईकोर्ट में जस्टिस हैं और उन्हें मद्रास हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्त किया गया है.


और 4-पंकज मित्तल, जो अभी इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस है और उनका जम्मू कश्मीर एंड लद्दाख हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्त किया गया है.