आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, बस दुर्घटना में चार लोगों की मौत, 13 घायल
विशाखापट्टनम रेंज के डीआईजी रंगाराव ने बताया कि सूचना मिली है कि चार लोगों की मौत हो गई है. राहत टीम बचाव अभियान चलाने के लिए मौके पर पहुंच गई हैं.
![आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, बस दुर्घटना में चार लोगों की मौत, 13 घायल Four killed 13 injured in bus accident in Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, बस दुर्घटना में चार लोगों की मौत, 13 घायल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/13071126/bus-ani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश में एक बड़ा बस हादसा सामने आया है. राज्य के विशाखापट्टनम जिले के अराकू के पास अनंतगिरि में 20 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए.
विशाखापट्टनम रेंज के डीआईजी रंगाराव ने बताया कि सूचना मिली है कि चार लोगों की मौत हो गई है. राहत टीम बचाव अभियान चलाने के लिए मौके पर पहुंच गई हैं. इस घटना के बाद एनडीआरएफ की ओर से बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
Andhra Pradesh: Four persons died, many injured after a private bus fell into a valley near Ananthagiri, Visakhapatnam.
"All the deceased persons were from Hyderabad. Injured shifted to the hospital. NDRF team rushed to the spot," says Visakha SP Krishna Rao pic.twitter.com/uzsSiArxUz — ANI (@ANI) February 12, 2021
इस संबंध में एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बचाव अभियान चलाया है और राज्य के दमकलकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार यात्री तेलंगाना के निवासी थे, जो अराकू जा रहे थे.
वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घटना पर शोक प्रकट किया है. इसके अलावा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने भी दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया.
यह भी पढ़ें: जर्जर स्कूल की इमारत को तोड़ते समय हादसा, छज्जे के गिरने से एक मजदूर की मौत, दो घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)