बड़वानीः मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में मंगलवार को बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिस वजह से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गये. यह हादसा बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर नागलवाड़ी में हुआ.
सड़क हादसे में 4 की मौत
नागलवाड़ी थाना के प्रभारी यशवंत बड़ोले ने बताया कि मृतकों की पहचान राजनंदनी (16), किरण सोलंकी (35), दिलीप लाल (20) और जतिन डावर (12) के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में 20 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बड़ोले ने बताया कि मृतक और घायल, सभी प्रदेश के धार जिले के मनावर तहसील के जामनिया और टवलई गांव के रहने वाले हैं.
चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
उन्होंने कहा कि ये सभी लोग नागलवाड़ी मंदिर जा रहे थे और वाहन को रिवर्स (पीछे) करते वक्त चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. बड़ोले ने बताया कि पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.
बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में 31 श्रद्धालु दर्शन करने के लिए बड़वानी से 65 किलोमीटर दूर नागलवाड़ी के शिखर पर धाम पहाड़ी के भीलट देव मंदिर जा रहे थे. जिस दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ी पर पीछे की ओर आने लगा और खाई में गिर गया. जिसके कारण हादसे में घायल हुए बालक की मौके पर मौत हो गई वहीं अन्य तीन गंभीर रूप से घायल लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ेंः
नवीन पटनायक सरकार का थ्री इन टू वन वाला फ़ैसला, खेल, अस्पताल और ज़िंदगी बचाने वाला फॉर्मूला