Anti-Cancer Drugs: कैंसर की दवाएं हो जाएंगी सस्ती, आवश्यक दवाओं की लिस्ट में 36 मेडिसिन शामिल, 24 हुईं बाहर
National List of Essential Medicines: आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची जारी की गई है जिसमें कैंसर रोधी चार दवाओं को शामिल किया गया है जिससे अब इन दवाओं की कीमत कम हो जाएगी. जानिए पूरी सूची के बारे में.
![Anti-Cancer Drugs: कैंसर की दवाएं हो जाएंगी सस्ती, आवश्यक दवाओं की लिस्ट में 36 मेडिसिन शामिल, 24 हुईं बाहर Four major anti-cancer drugs will be cheapest after added in National List of Essential Medicines Anti-Cancer Drugs: कैंसर की दवाएं हो जाएंगी सस्ती, आवश्यक दवाओं की लिस्ट में 36 मेडिसिन शामिल, 24 हुईं बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/13/ccc1b08dbc97123b0db22713e3fd980d1663077484101502_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
National List of Essential Medicines: आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) में चार प्रमुख कैंसर रोधी दवाओं (Anti Cancer Medicines) को शामिल किया गया है. सूची में शामिल दवाएं बैंडामुस्टाइन हाइड्रोक्लोराइड (Bendamustine Hydrochloride), इरिनोटेकन एचसीआई ट्राइहाइड्रेट (HCI Trihydrate), लेनिलेडोमाइड (Lenalidomide) और ल्यूप्रोलाइड एसीटेट (Leuprolide Acetate) हैं, इन चार कैंसर रोधी दवाओं (Anti Cancer Drugs) को आवश्यक दवाओं की सूची में जोड़ा गया है, ये दवाएं विभिन्न प्रकार के कैंसर में प्रभावी हैं और ये अब सस्ती भी हैं." स्थायी राष्ट्रीय चिकित्सा समिति (Vice Chairman, Standing National Committee )और हेल्थ केयर प्रोडक्ट के उपाध्यक्ष ने ये जानकारी दी है.
मंगलवार को सूची जारी करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची 2022 जारी की. इसमें 27 श्रेणियों में 384 दवाएं शामिल हैं. कई एंटीबायोटिक्स, टीके, कैंसर रोधी दवाएं तथा कई अन्य महत्वपूर्ण दवाएं और सस्ती हो जाएंगी एवं मरीजों का खर्च घटेगा.’
34 दवाओं को सूची में जोड़ा गया है
उन्होंने कहा कि सरकार इन दवाओं के व्यापार को युक्तिसंगत बनाने पर भी काम कर रही है ताकि आम कैंसर के लिए उपयोग की जाने वाली ये आवश्यक दवाएं सस्ती हो सकें और आम लोगों तक पहुंच सकें. इसके साथ ही इवरमेक्टिन, मुपिरोसिन, मेरोपेनेम और साइकोथेराप्यूटिक ड्रग निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी जैसी कुछ एंटी-इन्फेक्टिव सहित 34 दवाओं को भी आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में जोड़ा गया है, जिसके तहत अब सूची में कुल 384 दवाएं शामिल हो गई हैं.
26 दवाओं को सूची से हटाया गया है
34 दवाओं को सूची में जोड़ने के अलावा, 26 दवाओं जैसे कि रैनिटिडिन, सुक्रालफेट, व्हाइट पेट्रोलेटम, एटेनोलोल और मेथिल्डोपा आदि को संशोधित सूची से हटा दिया गया है. इनकी लागत-प्रभावशीलता और बेहतर दवाओं की उपलब्धता के मापदंडों के आधार पर इन्हें सूची से हटाया गया है.
सरकार चाहती है-सबको मिले सस्ती दवा
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा-"केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सबको दवा, सस्ती दवा की दिशा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण के तहत विभिन्न कदम उठा रहा है. इस दिशा में, आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (एनएलईएम) सस्ती गुणवत्ता वाली दवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. स्वास्थ्य देखभाल के सभी स्तरों को देखते हुए इससे लागत, प्रभाव और गुणवत्ता वाली दवाओं को बढ़ावा मिलेगा और नागरिकों के लिए स्वास्थ्य देखभाल पर जेब खर्च में कमी में भी योगदान देगा."
हार्मोन, श्वसन संबंधी और गर्भनिरोधक दवाएं भी सूची में शामिल
राजेश भूषण, सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- इस सूची के अनुसार, हार्मोन, अन्य अंतःस्रावी दवाएं और गर्भनिरोधक Fludrocortisone, Ormeloxifene, Insulin Glargine और Teneliglitin को सूची में जोड़ा गया है. श्वसन तंत्र पर काम करने वाली दवा मोंटेलुकास्ट और नेत्र रोग की दवा लैटानोप्रोस्ट, कार्डियोवस्कुलर दवाएं डाबीगट्रान और टेनेक्टेप्लेस को भी शामिल किया गया है.
डॉ वाई के गुप्ता ने कहा, "आईवरमेक्टिन, मेरोपेनेम, सेफुरोक्साइम, एमिकासिन, बेडाक्विलाइन, डेलामेनिड, इट्राकोनाजोल एबीसी डोलटेग्रेविर जैसे एंटीफेक्टिव्स को एनएलईएम में जोड़ा गया है." 399 योगों की संशोधित सूची पिछले साल भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के तहत एक विशेषज्ञ समिति द्वारा प्रस्तुत की गई थी और सूची को आधिकारिक तौर पर सितंबर 2021 में सरकार द्वारा जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें:
COVID 19: योग और आयुर्वेद कोरोना इलाज में कितना प्रभावी? IIT दिल्ली की स्टडी में किया गया ये दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)