कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक से चार मंत्री गैरहाज़िर रहे. बैठक में नहीं पहुंचने वालों में राजीव बनर्जी, गौतम देव, रबिन्द्रनाथ घोष और चंद्रनाथ सिन्हा के नाम शामिल हैं. हाल ही में शुभेन्दु अधिकारी समेत टीएमसी के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं, ऐसे में बैठक में इन मंत्रियों का नहीं पहुंचना कई सवाल खड़े कर रहा है.


तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने हालांकि कहा है कि ज़रूर इन मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को गैरहाजिर होने की वजह बताई होगी. बता दें कि बाकी नेताओं की गैरहाजिरी को लेकर कोई बात नहीं हो रही है, लेकिन राजीव बनर्जी के नहीं आने से फिर से ये अटकलें तेज़ हो रही हैं कि क्या वो बीजेपी की तरफ और एक कदम बढ़ा चुके हैं?


आपको बता दें कि राजीव बनर्जी पिछले कुछ दिनों से बगावत के रास्ते पर चल रहे हैं और उन्होंने टीएमसी की आलाकमान को भी आड़े हाथों लिया था. इसके बाद हालांकि पार्थ चटर्जी और प्रशांत किशोर ने राजीव बनर्जी के साथ बैठक की थी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अभी भी संभावनाएं काफी तेज हैं कि राजीव बनर्जी बीजेपी की तरफ अपना कदम बढ़ा सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


कोरोना काल में पार्टी कर रहे थे हाई प्रोफाइल सितारे, मुंबई पुलिस ने मारा छापा तो पीछे के दरवाजे से भागे 


कोरोना पॉजिटिव हुईं रकुलप्रीत सिंह की अपील- 'मेरे टच में आए सभी लोग कोरोना टेस्ट कराएं'