नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित आज चार नए मामले सामने हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल और जम्मू कश्मीर से इस खतरनाक वायरस के मरीज पाए गए हैं. इसके बाद देश के कोरोना के मरीजों की संख्या 43 हो चुकी है.


जानकारी के मुताबिक ये चारों हाल में विदेश यात्रा से लौटे हैं. पिछले 12 घंटे में नौ नए मामले सामने आए है. रविवार को पांच मामले केरल से सामने आए थे. इनमें से तीन लोग इटली कि यात्रा पर गए थे और लौटने पर अपने रिश्तेदारों से मिलने गए. जिससे उनके दो रिश्तेदार भी कोरोना से संक्रमित हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इनकी सबकी हालत स्थिर है फिलहाल इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.


अब तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, हरियाणा, लद्दाख और राजस्थान से कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. इन 43 में से 16 विदेशी नागरिक हैं और तीन संक्रमित मरीज जो केरल से थे वो ठीक हो चुके हैं. कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें देश के 30 हवाई अड्डों पर यूनिवर्सल स्क्रीनिंग यानी सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. अभी तक 7 लाख 74 हजार 708 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.


इसके अलावा देश के सभी छोटे-बड़े बंदरगाहों पर भी स्क्रीनिंग की जा रही है. इसको लेकर केंद्र सरकार ने दो कमेटियों का गठन भी किया गया है. एक कमेटी में मंत्री समूह है जिसमें स्वास्थ्य मंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री, विदेश मंत्री, जहाजरानी और पोत मंत्री शामिल हैं. वहीं कैबिनेट सचिव भी इस पर नजर बनाए हुए हैं. खुद प्रधानमंत्री भी कोरोना वायरस को लेकर कई बैठक कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें


Coronavirus: जम्मू नगर निगम ने कर्मचारियों को दिए मास्क पहनने के निर्देश, सफाई रखने की भी दी हिदायत

कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो सकता है IPL टूर्नामेंट: बीसीसीआई सूत्र