छत्तीसगढ़ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये
पुलिस के मुताबिक चार उग्रवादियों में से कम से कम दो पर पांच पांच लाख रुपये का इनाम था.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक स्थानीय कमांडर और एक महिला कैडर सहित चार नक्सली मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक चार उग्रवादियों में से कम से कम दो पर पांच पांच लाख रुपये का इनाम था.
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक दल माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन पर था. इसी दौरान कुकराझोर थाने के तहत गुमियाबेडा गांव के जंगलों में दोपहर बाद करीब ढाई बजे मुठभेड़ हुई. शुक्ला ने कहा कि संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद उग्रवादी वहां से भाग गए और घने जंगलों में चले गए.
Narayanpur: Four Naxals killed in an encounter with Dsitrict Reserve Guard (DRG) in forests of Kokrajhar's Gumiyabeda, earlier today. 1 INSAS rifle, two 12 bore pistols, among other incriminating materials recovered from them. #Chhattisgarh pic.twitter.com/aG7p6yEMiF
— ANI (@ANI) September 2, 2018
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मियों को मुठभेड़ स्थल पर चार नक्सलियों के शव मिले. वहां से एक इंसास राइफल, एक 303 राइफल और दो देशी बंदूकें भी मिलीं.
उन्होंने कहा कि मारे गए उग्रवादियों में से दो की पहचान रत्ती और सोमलू के रूप में हुयी है. अन्य दो की पहचान अभी नहीं हो सकी है.