नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को चार नये जजों को नियुक्त किया गया. इस नियुक्ति के साथ ही अब सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. जानकारी दें कि सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है. जजों की नियुक्ति के संबंध में कानून मंत्रालय की तरफ से अधिसूचना जारी की गई.


इसके मुताबिक जस्टिस कृष्ण मुरारी, जस्टिस एस आर भट्ट, जस्टिस वी रामसुब्रह्मण्यम और जस्टिस रिषीकेश रॉय को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने पिछले महीने सरकार से उनके नाम की सिफारिश की थी.


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति से पूर्व जस्टिस रामसुब्रह्मण्यम और जस्टिस मुरारी हिमाचल प्रदेश और पंजाब हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे. वहीं, जस्टिस भट्ट और जस्टिस रॉय राजस्थान और केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे. सुप्रीम कोर्ट में काफी संख्या में मामलों के लंबित होने को मद्देनजर सरकार ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस सहित कुल जजों की संख्या 31 से बढ़ाकर 34 की थी.


यह भी पढ़ें-


स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जानें क्या है विमान की खासियत


PNB घोटाला मामला: आज ब्रिटेन की अदालत में हो सकती है नीरव मोदी की पेशी


दिल्ली: PM मोदी के बाद आज अमित शाह से मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी, मांगा समय