कर्नाटक में कोरोना वायरस से बुजुर्ग की मौत, प्रदेश में अब तक चार लोगों ने गंवाई जान
कोरोना वायरस से देश में पहली मौत कर्नाटक में ही हुई थी. प्रदेश के कलबुर्गी में एक बुजुर्ग ने इस वायरस से अपनी जान गंवाई थी.
![कर्नाटक में कोरोना वायरस से बुजुर्ग की मौत, प्रदेश में अब तक चार लोगों ने गंवाई जान Four people have died due to coronavirus in Karnataka so far कर्नाटक में कोरोना वायरस से बुजुर्ग की मौत, प्रदेश में अब तक चार लोगों ने गंवाई जान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/04041426/Coronavirus-detection-tests.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरु: कर्नाटक के बागलकोट में कोरोना वायरस से संक्रमित 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. इसके बाद प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवाने वाला व्यक्ति व्यापारी था और उसने हाल-फिलहाल में कोई यात्रा नहीं की थी.
बागलकोट के डिप्टी कमिश्नर के. राजेंद्रन ने बताया कि यहां एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति का संबंध तबलीगी जमात से नहीं था. पुलिस ने बताया कि वायरस के संक्रमण के संबंध में मृतक के बच्चों की भी जांच की गई है लेकिन वे संक्रमित नहीं पाए गए हैं.
कर्नाटक में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत कलबुर्गी में हुई थी. यह इस घातक संक्रमण के कारण देश में भी पहली मौत थी. इसके अलावा राज्य में चिकबलपुर और तुमकुरु में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 128 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें मृतक भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस: तब्लीगी जमात ने जताया अफसोस, कहा- पुलिस जैसे चाहे हम सहयोग को तैयार पीएम मोदी के आह्वान पर 5 अप्रैल को बुझेगी बत्ती, बिजली मंत्रालय की ग्रिड पर होगी नजर![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)