नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के शोपियां के नजदीक पोहन में रविवार की देर शाम सेना के एक मोबाइल वेहिकल चेक पोस्ट (एमवीसीपी) पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकी और तीन ओजीडब्ल्यू (आतंकियों के सहायकों) के मारे जाने की खबर है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि तीनों आम नागिरक हैं. सेना के मुताबिक आतंकी और उसके साथी हमला करने के बाद भागने की कोशिश में मारे गए.
रुकने के लिए कहा तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर चलाई गोली
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां के पोहन के पास एक मोबाइल वेहिकल चेक पोस्ट ने एक कार को रूकने का इशारा किया लेकिन कार नहीं रूकी. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों पर गोली चलायी गई और उन्होंने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. उन्होंने बताया कि आतंकवादी के पास से एक हथियार और एक थैली मिली. श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि मारे गए तीनों युवक आतंकवादी के सहयोगी थे.
घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
मारे गए आतंकी का नाम शाहिद अहमद डार बताया जा रहा है. 20 साल का शाहिद शोपियां का रहने वाला था. वह 1 मार्च को लश्कर में शामिल हुआ था. 2 मार्च को शाहिद की फोटो लश्कर के कुख्यात आतंकी नावीद जट्ट के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. नावीद जट्ट 6 फरवरी को श्रीनगर के एसएमएच असप्ताल से दो पुलिसकर्मियों को मार कर भागा था. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.