ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती दो कैदी शुक्रवार को फरार हो गए जिसके बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि दोनों कैदी सुबह साढ़े चार बजे कोविड देखभाल केंद्र के तौर पर इस्तेमाल हो रहे परिसर के 15वें तल पर स्थित प्रसाधन कक्ष से फरार हो गए.


कांनगांव थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों कल्याण में अधरवाड़ी जेल के उन 30 कैदियों में शामिल थे जिन्हें 19 अप्रैल को भर्ती कराया गया था. कोविड देखभाल केंद्र में ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. दोनों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं.’’


महाराष्ट्र में संक्रमण के 66,836 नए मामले
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 66,836 नए मामले सामने आए. इसके अलावा कोरोना के कारण 773 मरीजों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस दौरान 74,045 लोग ठीक भी हुए हैं. इस समय राज्य में 6,91,851 लोगों को इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में अब तक 41,61,676 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 63,252 मरीजों की मौत हुई है.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में आज आए कोरोना के 66,836 नए केस, 773 मरीजों की मौत


कोरोना कहर के बीच ऑक्सीजन से भरे 7 टैंकर लेकर 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' विशाखापत्तनम से पहुंची महाराष्ट्र