(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आतंकवादियों के घुसपैठ के मद्देनजर तमिलनाडु में हाई अलर्ट, हिरासत में लिए गए लश्कर के 4 संदिग्ध
दक्षिण के राज्य केरल और तमिलनाडु में लश्कर के सदस्यों की घुसपैठ की खबरें सामने आई है. इसके बाद से पुलिस प्रशासन हरकत में है. अभी तक संदेह के आधार पर इन दोनों राज्यों से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस को शक है कि ये लोग घुसपैठ करने वाले लोगों के संपर्क में थे.
कोयंबटूर/कोच्चि: देश के दक्षिणी राज्य केरल और तमिलनाडु में लश्कर-ए-तैयबा के चार सदस्यों को कथित तौर पर घुसपैठ करने के जुर्म में हिरासत में लिया गया है. केरल से जहां एक व्यक्ति को आतंकी संगठन से संबंध रखने के संदेह में शनिवार को एक अदालत परिसर से हिरासत में लिया, वहीं, तमिलनाडु के कोयंबटूर से लश्कर-ए-तैयबा के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने कोयंबटूर में बताया कि तीन लोगों को इस संदेह में हिरासत में लिया गया है कि वे कथित घुसपैठ करने वाले लोगों के संपर्क में थे. हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस घटनाक्रम के बाद शनिवार को तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में कड़ी सतर्कता जारी रही.
केरल के कोच्चि में हिरासत में लिए गए व्यक्ति के वकील का कहना है कि वह त्रिशूर जिले के कोदुन्गल्लुर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति दो दिन पहले ही बहरीन से लौटा है. हिरासत में लिए गए व्यक्ति के वकील का कहना है कि वह व्यक्ति अदालत कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने अपनी बेहगुनाही साबित करने के लिए एक याचिका दायर करने आए थे, क्योंकि इस तरह की खबरें थीं कि उसका संबंध लश्कर-ए-तैयबा के उन सदस्यों से था जो श्रीलंका के रास्ते कथित रूप से तमिलनाडु में घुसे हैं. घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के मद्देनजर नौसेना समुद्री क्षेत्र में हाई अलर्ट पर है.
रक्षा प्रवक्ता ने कहा
कोच्चि में एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘भारतीय नौसेना समुद्र में और तटीय इलाकों में स्थिति पर पैनी नजर बनाये हुए है.’’ आतंकवादी संगठन लश्कर के छह आतंकवादियों के श्रीलंका से समुद्र के रास्ते तमिलनाडु में घुसपैठ करने और वहां से कोयंबूटर समेत बाकी शहरों की ओर रुख करने की खबर के बाद शुक्रवार को राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. कोयंबटूर के पुलिस आयुक्त सुमित शरण ने शुक्रवार को कहा था कि आतंकवादियों के पहुंचने की सूचना के बाद से शहर में सुरक्षा हाई अलर्ट पर है.
पुलिस ने शनिवार को कहा कि शहर की मुख्य सड़कों और कोयंबटूर नगर को पड़ोसी राज्यों से जोड़ने वाले राजमार्गों पर वाहनों की जांच बढ़ा दी गयी है और सशस्त्र पुलिसकर्मी सामान की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और हवाईअड्डों पर भी जांच बढ़ा दी गयी है. तमिलनाडु कमांडो बल ने सुरक्षा को लेकर लोगों में विश्वास भरने के लिये मेट्टूपलायम में फ्लैग मार्च निकाला. यह शहर कोयंबटूर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
मंदिरों, मस्जिदों और गिरजाघरों में कड़ी सुरक्षा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंदिरों, मस्जिदों और गिरजाघरों में सशस्त्र बलों को तैनात किया गया गया है, जो आमतौर पर आतंकवादियों का आसान निशाना होता है. उन्होंने बताया कि श्रीलंका में हाल में हुए आतंकवादी हमले में गिरजाघरों को निशाना बनाया गया था. मदुरै से मिली खबर में कहा गया है कि तटीय क्षेत्र की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल मन्नार की खाड़ी और पाल्क स्ट्रेट पर करीब से नजर रख रहे हैं. पुलिस ने बताया कि 31 अगस्त तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और तब तक आंगुतकों को हवाई अड्डे तक आने की इजाजत नहीं होगी. केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहेरा ने जिला पुलिस प्रमुखों को समूचे राज्य में अत्यंत सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी की बहरीन यात्रा: स्पेस साइंस, सौर ऊर्जा समेत कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच हुए समझौते
आज होगा अरुण जेटली का अंतिम संस्कार, दोपहर 1.30 बजे BJP मुख्यालय से शुरू होगी अंतिम यात्रा
बहरीन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, कहा- आज भारतीय विश्वास के साथ आंख में आंख डालकर बात कर रहे हैं