बिजनौर (यूपी): उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में गोलीबारी हुई है. गोली कई मामलों में आरोपी शहनवाज अंसारी और जब्बार को लगी. शहनवाज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं जब्बार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


शहनवाज पर बीएसपी नेता हाजी एहसान और उसके भांजे की हत्या का आरोप था. हाजी एहसान के बेटे साहिल ने अपने चार साथियों के साथ सीजेएम की अदालत में गोलीबारी की. शहनवाज और दानिश को दिल्ली पुलिस पेशी के लिए अदालत में लाई थी.


पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि हत्या मामले के दो आरोपियों को सीजेएम की अदालत में पेशी पर लाया गया था. उन्होंने बताया कि अचानक तीन शार्प शूटरों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. त्यागी ने बताया कि एक आरोपी की गोली लगने से अदालत कक्ष में ही मौत हो गयी जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. उन्होंने बताया कि सीजेएम सुरक्षित बच गये. हमलावरों का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.


पुलिस के अनुसार लगभग छह माह पहले थाना नजीबाबाद में प्रापर्टी डीलर हाजी एहसान और उसके भांजे की ऑफिस में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मुख्य आरोपी शाहनवाज ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था.


पुलिस ने बताया कि शाहनवाज और उसके साथी सहअभियुक्त जब्बार को तिहाड़ जेल से यहां सीजेएम योगेश कुमार की अदालत में पेश किया जा रहा था कि इसी दौरान तीन हमलावर अदालत में घुस गये और उन्होंने शाहनवाज की गोली मारकर हत्या कर दी.


प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना


बिजनौर में कोर्ट रूम में गोलीबारी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ने कानून के राज को अपराध राज में तब्दील कर दिया है. अब अपराधी सीधे कोर्ट में घुसकर गोली मार रहे हैं और जज को अपनी जान बचानी पड़ रही है. पता नहीं जो लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को हर रोज "अपराधमुक्त प्रदेश" होने के तमगे देते हैं उनकी आँखों में कौन सी धूल झोंकी गई है. असलियत ये है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था अपराधियों के हाथ में है.''