नई दिल्ली: आज से चार साल पहले नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में एनडीए की सरकार सत्ता में आई थी. 30 साल बाद किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था. इस मौके पर मोदी समेत बीजेपी के सांसद मंत्री सभी पार्टी के उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं. आज मोदी अपने चार साल का रिपोर्ट कार्ड ओडिशा में रैली कर के पेश करेंगे. वहीं कांग्रेस पार्टी आज विश्वासघात दिवस मना रही है. विपक्ष मोदी और बीजेपी को अपने वादे पूरा न करने के कारण उन पर हमलावर है. आज कांग्रेसी नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.


बेरोजगारी को लेकर लोगों में गुस्सा


सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने महंगाई, किसान, रोजगार, महिला, काला धन समेत कई मुद्दों को लेकर वादा किया था. सरकार ने महंगाई कम करने की मांग की थी लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है. मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने के वादे पर भी खरी नहीं उतर सकी. एबीपी न्यूज़ ने जब राजस्थान को दौसा में लोगों से इस पर बात की तो वहां मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली. युवाओं में बेरोजगारी को लेकर गुस्सा है. लोगों का कहना है कि सरकार ने स्कीम तो बहुत सारी चला दी लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं देखने को मिल रहा है. हालांकि कुछ लोगों ने ये भी कहा कि मोदी ने विदेश में भारत का मान बढ़ाया है.


चार साल में 280 जवान शहीद


नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अपने चुनावी रैलियों में बॉर्डर पर सेना की सुरक्षा और पाकिस्तान को करारा जवाब देने की बात करते थे. लेकिन मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से सीजफायर का उलंघन और घुसपैठ की घटनाएं बढ़ गई हैं. कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में कमी नहीं आई है. पिछले चार साल में देश के 280 जवान शहीद हो गएं वहीं चार साल में 646 आतंकी मारे गए. हालांकि सरकार ये दावा करती है कि सर्जिकल स्ट्राइक करके उन्होंने पाकिस्तान को जवाब दिया है लेकिन विपक्ष का कहना है कि सर्जिकल स्ट्राइक यूपीए के कार्यकाल में भी हो चुका है.


स्वच्छता अभियान के तहत बने  7 करोड़ 27 लाख शौचालय


मोदी सरकार की स्वच्छता अभियान एक महत्वाकांक्षी योजना थी. इसके तहत 7 करोड़ 27 लाख शौचालय ग्रामीण इलाकों में बनाए गए. तीन लाख 67 हजार गांवों को खुले में शौंच से मुक्त किया गया. वहीं उज्जवला योजना के तहत बीपीएल परिवार की महिलाओं को तीन करोड़ 58 लाख गैस कनेक्शन बांटे गए हैं. हालांकि इस योजना के तहत आठ करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य है. जन-धन योजना के तहत 31 करोड़ 60 लाख खाते खोले गए और इन खातों में 81,204 करोड़ रूपये जमा हुए.


आंकड़ों के जरिए समझिए: बेरोजगार होते मनरेगा मजदूरों से लेकर किसानों तक का हाल बेहाल


आज मोदी सरकार के 4 साल पूरे: BJP गिनाएगी उपलब्धियां, कांग्रेस मनाएगी 'विश्वासघात दिवस'


मोदी सरकार के 4 साल में तीन ऐतिहासिक कदमः नौ दिन चले अढ़ाई कोस


यहां देखें वी़डियो: