नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती भी शुरू हो चुकी है और 26 मई यानी आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में इस मौके पर मोदी सरकार ने जनता तक अपनी उपलब्धियां पहुंचाने के लिए बेहद खास प्लान बानाया है. मोदी सरकार के 10 कद्दावर मंत्री 26 मई से 30 मई तक देश के 40 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. इन शहरों में सभी प्रदेश की राजधानियां भी शामिल हैं. वहीं कांग्रेस ने 26 मई को विश्वासघात दिवस मनाने का एलान किया है. इस मौके पर कांग्रेस सभी राज्यों की राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस और जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेगी.
कांग्रेस विश्वासघात थीम पर एक पोस्टर भी जारी कर चुकी है, जिसपर लिखा है 'विश्वासघात: चार सालों में सिर्फ बात ही बात'. यानि 26 मई को जहां मोदी सरकार जनता के बीच अपनी उपलब्धियां गिनाएगी, वहीं केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस मैदान में होगी.
बीजेपी का प्लान
गृहमंत्री राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित 10 बड़े मंत्री देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दिल्ली में 28 मई शाम 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगी.
चार साल पूरे होने पर सरकार 'साफ नीयत, सही विकास' का नया नारा भी देगी. नारे से साफ़ है कि मोदी सरकार अपनी साफ छवि को जनता के सामने बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश करना चाहती है. देश के हर क्षेत्र और तबके के विकास को मोदी सरकार चार साल की सबसे बड़ी उपलब्धि मानती है और इसी को केंद्र में रखा जा रहा है.
कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन
कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक ने एलान कर चुके हैं कि 26 मई को कांग्रेस सभी राज्यों की राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस और जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेगी. एक तरफ जहां कांग्रेस केंद्र सरकार का पर्दाफाश करेगी, वहीं जनता को ये संदेश देगी कि पार्टी उनके साथ खड़ी है. गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के हर वर्ग के साथ विश्वासघात किया है. जहां एक तरफ किसानों को फसल का डेढ़ गुना दाम नहीं मिला, वहीं युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार नहीं मिले.
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार से कोई खुश नहीं है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर गहलोत ने कहा कि सरकार आम जनता के जेब पर डाका डाल रही है. गहलोत ने कहा कि सभी दलों को मिलकर ये कोशिश करनी होगी कि 2019 में मोदी सरकार से देश को छुटकारा मिले.