नई दिल्ली: दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में घुसकर दिल्ली पुलिस की छात्रों पर की गई कार्रवाई का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस का पक्ष सामने आया है. दिल्ली पुलिस की SIT के सूत्रों के मुताबिक लाइब्रेरी में घुसे छात्रों में से हाथ में पत्थर लिए जो छात्र दिख रहा है वो 15 दिसंबर की जामिया हिंसा में शामिल था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसी छात्र के हाथ पर नाबालिग लड़के ने गोली चलाई थी. पुलिस सूत्रों का ये भी कहना है सीसीटीवी में नजर आ रहे जिन-जिन छात्रों की पहचान हो रही है, उन्हें जल्द पूछताछ में शामिल होने बुलाया जाएगा.
दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में हिंसा के चार नए वीडियो आ चुके हैं. इसे लेकर कांग्रेस-बीजेपी में घमासान भी शुरू हो गया है. एबीपी न्यूज़ के पास जामिया हिंसा का चौथा सीसीटीवी वीडियो आया है, ये वीडियो मकतूब मीडिया ने जारी किया है. दावा किया जा रहा है कि ये 15 दिसंबर को हुई हिंसा का वीडियो है.
प्रियंका गांधी का बयान
प्रियंका गांधी ने कहा, ''15 दिसंबर 2019 को नया फुटेज जामिया के ओल्ड रीडिंग हॉल का बताया जा रहा है. वीडियो में दिल्ली पुलिस कर्मियों को हॉल में प्रवेश करते हुए और पढ़ रहे छात्रों की लाठियों से पिटाई करते हुए देखा जा रहा है. देखिए कैसे दिल्ली पुलिस पढ़ने वाले छात्रों को अंधाधुंध पीट रही है. एक लड़का किताब दिखा रहा है लेकिन पुलिस वाला लाठियां चलाए जा रहा है. गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने झूठ बोला कि उन्होंने लाइब्रेरी में घुस कर किसी को नहीं पीटा. इस वीडियो को देखने के बाद जामिया में हुई हिंसा को लेकर अगर किसी पर एक्शन नहीं लिया जाता तो सरकर की नीयत पूरी तरह से देश के सामने आ जाएगी.''
पुलिसिया कार्रवाई छात्रों के खिलाफ नहीं उपद्रवियों के खिलाफ थी- बीजेपी
बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा ने कहा कि पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की अलग-अलग वीडियोज़ में वह लोग हिंसा में शामिल नजर आ रहे हैं. ऐसा नहीं है कि उस हिंसा में जामिया के सभी छात्र ही शामिल थे लेकिन जो भी लोग शामिल थे उनके खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए.
ये है मामला
पिछले साल 15 दिसंबर को जामिया के पास नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया था. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया था और सार्वजनिक बसों और निजी वाहनों को आग लगा दी थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस के जवान जामिया यूनिवर्सिटी के कैंपस के भीतर चले गए थे और छात्रों की कथित तौर पर पिटाई की थी.
यहां देखें वीडियो-