Fire in Delhi Police Station: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली(Delhi) में बुधवार के दिन 24 घंटे के अंदर चार अलग-अलग जगहों पर आग(Fire) की घटना हुई. दिल्ली में बुधवार को आग लगने की घटना मंडावली थाने(Mandawali Police Station) के मलखाना में रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर हुई. जिसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग(Fire Department) की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
दमकल विभाग के अधिकारियों से मिल रही जानकारी के अनुसार आग में किसी के फंसे होने की कोई सूचना नहीं मिली है. वहीं आग लगने के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए पूर्वी जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पूर्वी जिले के अतिरिक्त डीसीपी अचिन गर्ग का कहना है कि उन्हें आग लगने की सूचना रात 10:20 के करीब मिली थी. जिसमें किसी प्रकार की कोई चोट या फिर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
45 मिनट में पाया गया काबू
अचिन गर्ग के अनुसार आग दिल्ली पुलिस के मंडावली थाने के मलखाना में लगी थी. जिसमें कई प्रकार की चीजें स्टोर कर रखी गई थी. फिलहाल आग पर 45 मिनट बाद काबू पा लिया गया है. वहीं दिल्ली पुलिस की टीम आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रही है.
24 घंटे के अंदर दिल्ली में आग लगने की चौंथी घटना
बता दें कि दिल्ली में 24 घंटे के अंदर आग लगने की यह चौथीं घटना रही, दिल्ली में सबसे पहले मंगलवार की आधीरात को नार्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय के टेलीफोन एक्सचेंज में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद आग लगने की दूसरी घटना बुधवार सुबह दिल्ली के जामिया नगर में एक इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में देखने को मिली. जिसमें कम से कम 10 कारें जलकर खाक हो गई.
दिल्ली में बुधवार को आग लगने की तीसरी घटना लाजपत नगर(Lajpat Nagar) में ग्राउंड प्लस 3 मंजिला इमारत के मिनी बेसमेंट में हुई. आग(Fire) बिजली के मीटर पैनल में लगी थी. जिसे काबू करने के लिए दमकल विभाग(Fire Department) की 10 गाड़ियां भेजी गई थी.
Sidhu Moose Wala Murder: कौन है सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड? दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा