यूपी में आज यानी बुधवार को 9 जिलों की 59 सीटों पर चौथे चरण का मतदान हो रहा है. मतदान के शुरुआती 3 घंटो में ही समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग से गड़बड़ी की से 70 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई हैं. पार्टी ने अभी तर सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ 7 शिकायतें दर्ज कराई हैं.


सपा ने उन्नाव जिले की पुरवा विधानसभा के एक बूथ के पीठासीन अधिकारी पर बड़ा आरोप लगाया है. सपा का कहना है कि पुरवा विधानसभा के एक बूथ के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं पर बीजेपी के पक्ष में वोट करने का दबाव बना रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी विधायक अनिल सिंह बीजेपी उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के उदयराज यादव से है.


प्रशासन पर लगाया बीजेपी की मदद का आरोप


समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुये कहा कि उन्नाव जिले की 167 पुरवा विधानसभा के बूथ नंबर 404 पर पीठासीन अधिकारी ने वृद्ध महिलाओं की आईडी ले ली है. बूथ नंबर 311 और 312 पर अधिकारी मतदाताओं से कमल को बटन दबाने को कह रहे हैं. बूथ नंबर 408 पर धीमी गति से मतदान हो रहा है. सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें.






चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील 


इसके अलावा सपा ने उन्नाव की मोहान विधानसभा सीट पर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का आरोप लगाते हुये ट्वीट किया कि उन्नाव की मोहान विधानसभा 164 के बूथ संख्या 191 पर भाजपा के पक्ष में जबरदस्ती मतदान कराया जा रहा है. कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग. 






सपा प्रमुख ने की ऐतिहासिक मतदान की अपील


इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव  सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा. चौथे चरण में ऐतिहासिक मतदान करें और नागरिकों के इस अधिकार का सम्मान करें!" 


UP Elections: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डाला वोट, बोले-बीजेपी इतिहास दोहराने को तैयार


यूपी चुनाव में राम मंदिर के मुद्दे को लेकर उमा भारती ने दिया जवाब, जानें क्या कहा