मुंबई: कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण पाने के लिये लगाये गये लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में भारतीय उद्यमों के खिलाफ ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रयास दोगुने हो गये. अमेरिका की सूचना और आंतरिक दृष्टि रखने वाली कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि जैसे जैसे अर्थव्यवस्था को खोले जाने का क्रम शुरू हुआ धोखाधड़ी के प्रयास के मामलों में भी कमी आती चली गई.


ट्रांस यूनियन नामक इस कंपनी ने पाया कि लॉकडाउन के पहले चरण में भारतीय व्यवसायों के खिलाफ ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रयास महामारी से पहले की अवधि (एक जनवरी से 10 मार्च 2020) के मुकाबले 121 प्रतिशत बढ़ गये.


कंपनी ने कहा है कि 19 मई से 25 जुलाई के बीच जैसे ही काम धंधे शुरू होने लगे तो धोखाधड़ी के इन प्रयासों में गिरावट आने लगी और लॉकडाउन के पहले चरण के मुकाबले ऐसे प्रयास 29 प्रतिशत कम हो गये.


कंपनी धोखाधड़ी से बचाव का समाधान पेश करती है. कंपनी 40 हजार से अधिक वेबसाइट और ऐप पर नजर रखती है और अरबों डालर के लेनदेन पर खुफिया नजर रखती है.


ट्रांस यूनियन के भारत स्थित कार्यालय में धोखाधड़ी, निदान और वैकल्पिक डेटा के प्रमुख शालीन श्रीवास्तव ने कहा धोखाधड़ी करने वाले ये लोग अपने प्रयासों में असफल रहे क्योंकि उद्यमों द्वारा अपनाये गये सुरक्षा उपायों की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाये.


इसे भी पढ़ेंः
पंजाब के बाद अब राजस्थान सरकार कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में बिल लाएगी, सीएम गहलोत ने किया एलान


चेहरा एक नाम अनेक, डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ ड्रग पैडलर गिरफ्तार, पूछताछ में हैरान रह गई क्राइम ब्रांच की टीम