Fraud Case: "प्रधानमंत्री मुद्रा लोन" (PM Mudra Yojana) के नाम पर ठगी करने वाले साइबर गैंग का दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. भारत सरकार की एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि ये गिरोह खुद को "प्रधानमंत्री मुद्रा लोन" डिपार्टमेंट से बताता था और 4% इंटरेस्ट रेट पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था.
इसके साथ ही फ़ाइल चार्जेज ओर लोन अग्रीमेंट के नाम पर लोगों से पैसा एकाउंट में डलवा लेता था. लोगों को भरोसा हो इसलिए बड़ी शातिर तरीके से 'प्रधानमंत्री मुद्रा लोन' के नाम से उनके मोबाइल पर मैसेज भी भेज देता था. जब जरूरत मंद लोग दिए मोबाइल नंबर पर कॉल करते तो उससे फ़ाइल चार्ज के नाम पर 510 रुपये और लोन अग्रीमेंट के नाम पर 5400 रुपये ऑनलाइन एकाउंट में ट्रांसफर करवा लेते थे.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया...
एक शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया, उन्हें कॉमर्शियल कैब खरीदने के लिए कुछ कर्ज की जरूरत थी जिसके बाद वो किसी तरह इस गिरोह के संपर्क में आ गया. गिरोह के सदस्य ने उसे फ़ाइल चार्ज के रूप में 3000 रुपये जमा करने को कहा जो उसने कर दिए. शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपी शख्स ने उससे कहा कि उसके नाम पर 12 लाख का लोन मंजूर हो गया है जो 2 प्रतिशत बयाज पर होगा. वहीं, 35 प्रतिशत की छूट सरकार द्वारा दी जाएगी. आरोपी शख्स ने उससे आगे कहा कि, प्रोसेसिंग फीस के तौर पर उसे कुल राशि का 1.5 प्रतिशत जमा करना होगा. इसके बाद शिकायतकर्ता ने 23 हजार और जमा कर दिए. इसी तरह आगे भी उससे किसी ना किसी तरह पैसे ले लिए और कुल 3.5 लाख रुपये जमा हो गए.
50 लाख से ज्यादा का लेन-देन
बताया जा रहा है कि, इस पूरे मामले पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस को गिरोह के मास्टरमाइंड के खाते से 50 लाख से ज्यादा की रकम के लेन-देन का खुलासा हुआ. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल फोन जब्त कर लिए.
यह भी पढ़ें.