नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस महामारी के दौरान लोगों की मजबूरी और जरुरत का फायदा उठाने वाले जालसाजों पर सख्ती बरतने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है. दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट साईंपैड गृह मंत्रालय की साइबर एंड इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी डिवीजन के साथ मिलकर भी काम कर रही है, जिससे पहले से आपदा झेल रहे लोगो को जल्द राहत मिल सके.
पुलिस ने शिकायत करने के लिए जारी किए नंबर
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस तरह के साइबर फ्रॉड की शिकायत भारत सरकार की www.cybercrime.gov.in और हेल्पलाइन नंबर 155260 पर की जा सकती है. साथ ही पीड़ित दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 011-23469900 या acp-cybercell1@delhipolice.gov.in पर भी कर सकते है. पुलिस के मुताबिक इन पर आने वाली शिकायतों पर बिना लिखित शिकायत के भी तुरंत कार्रवाई की जा रही है, जिससे जालसाजों के पास पैसा जाने से रोका जा सके. शिकायत मिलने पर 24 घंटे के अंदर पुलिस इनपर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
शिकायत के तुरंत बाद होगी पुलिस की कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक शिकायत आने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन ले रही है और चीटिंग करने वालों के मोबाइल नंबर और अकाउंट को तुरंत बंद कराया जा रहा है, जिससे पीड़ित के पैसों को जालसाजों तक पहुंचने से रोका जा सके. पुलिस का कहना है कि एक्शन लेने के बाद शिकायतकर्ता के पास पुलिस के जरिए मैसेज भेजा जाता है और फिर उसे 24 घंटे के अंदर अपनी शिकायत लिखित में देनी होती है. अगर शिकायतकर्ता शिकायत नहीं देता तो उस मामले को आगे नही बढ़ाया जाता है.
ये भी पढ़ें: किन इलाकों में लगना चाहिए सख्त लॉकडाउन? AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया