Corona Booster Doses Free: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड रोधी टीके की एहतियाती खुराक मुफ्त लगाने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी. ठाकुर ने बताया कि इसके लिये 15 जुलाई से 75 दिन के एक विशेष अभियान की शुरुआत की जायेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह अभियान चलाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि इससे लोगों को सुरक्षा मिलेगी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण एक प्रभावी उपाय है. मंत्रिमंडल के आज के फैसले से भारत में टीकाकरण का विस्तार होगा और स्वस्थ्य राष्ट्र बनाने में मदद मिलेगी."  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच अंतराल को नौ महीने से घटाकर छह महीने कर दिया था. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की सिफारिश पर ऐसा किया गया था.


जानिए बूस्टर डोज के फायदे
पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने लगी है. ऐसे में बूस्टर डोज लेना बहुत जरूरी हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ने बताया देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,906 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान कोविड से 45 व्यक्तियों की मौत भी हुई है. इसके अलावा देश में इस दौरान 15,447 मरीज ठीक होकर अपने घरों को चले गए हैं. आइए आपको बताते हैं बूस्टर डोज लेने के क्या फायदे हैं



  • बूस्टर डोज हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगा, जिससे हम कोविड संक्रमण से बचे रहेंगे.

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता व्यक्त की है ऐसे में बूस्टर डोज लेने से हम इसके खतरे से बचे रहेंगे.

  • हम ये बात जानते हैं कि टीकाकरण के बाद भी लोग संक्रमति होते हैं लेकिन बूस्टर डोज लेने के बाद हमारी इम्यूनिटी और बेहतर होगी ताकि हम आसानी से वायरस को मात दे सकें.

  • बूस्टर डोज एक ऐसी खुराक है जिससे हमें कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है.

  • चूंकि हम कोविड की दो लहरों से निपट चुके हैं और ये तीसरी लहर चल रही है इस वजह से हमें अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए बिना किसी लापरवाही के बूस्टर डोज लेनी चाहिए.

  • ये बूस्टर डोज का ही असर था कि दूसरी लहर के बाद मरने वालों की संख्या में एकदम से कमी आ गई.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया ट्वीट
वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandvia) ने ट्वीट किया, आज़ादी (Freedom) के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अंतर्गत 15 जुलाई से 75 दिन का मुफ़्त वैक्सीनेशन (Free Vaccination) अभियान (Campaign) चलाया जाएगा, जिसमें 18 वर्ष की आयु के ऊपर के सभी नागरिकों को सरकारी केंद्रों (Government Centers) पर मुफ़्त एहतियाती खुराक (Free Precautionary Dose) लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का हार्दिक आभार.


यह भी पढ़ेंः


Presidential Election 2022: NDA ने द्रौपदी मुर्मू को बनाया राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार, संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जेपी नड्डा ने किया एलान


Presidential Elections 2022: यशवंत सिन्हा की राष्ट्रपति उम्मीदवारी को मिला कितने दलों का साथ? जानें