मुंबई: रक्तदान करने वालों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन, उत्तर भारतीय संघ ने लगाया मेगा ब्लड डोनेशन कैंप
कोरोना काल में ब्लड बैंक में खून की कमी स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी चिंता का विषय बन रहा है. रक्त दान करने वालों की कमी पूरे 2020 में देखने को मिली है.
दिल्ली: साल 2020 में कोरोना संकटकाल में ब्लड बैंक में खून की कमी स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी चिंता का विषय बना रहा. कोरोना की वजह से रक्त दान करने वालों की कमी साल भर देखने को मिली. जरूरतमंदों को ब्लड बैंक के चक्कर लगाने के बाद भी ब्लड नहीं मिल रहा था.
महाराष्ट्र सरकार से लेकर नामी हस्तियों ने रक्तदान की अपील की और राज्य भर में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन भी किया गया. रक्तदान के लिए मुंबई में उत्तर भारतीय संघ ने बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. नए साल के पहले दिन करीब 886 लोगों ने रक्तदान किया.
रक्तदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष और बीजेपी विधायक आर.एन.सिंह ने उत्तर भारतीय संघ के रक्तदान शिविर में कहा कि, जो भी व्यक्ति संघ के आयोजित किसी भी रक्तदान शिविर में रक्तदान करेगा, उसे मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.'
रक्तदान करने वालों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उत्तर भारतीय संघ ने मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है. आर.एन.सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में संघ परिसर में लगे शिविर में 886 मुंबईकरों ने रक्तदान किया. विधान परिषद सदस्य आर.एन.सिंह ने बताया कि, 'कोरोना काल में रक्तदान व कोरोना वैक्सीन की सख्त जरुरत है. कोरोना संकटकाल में सभी ने मानवता का परिचय दिया और यह मानवता का कार्य हर स्थिति में करना है.'
मुंबई में उत्तर भारत से आए लाखों लोग मुंबई में रहते है. उत्तर भारतीय संघ, उत्तर भारतीय समाज का मुंबई में बड़ा मंच है. संघ के अध्यक्ष आर. एन. सिंह ने कहा कि कोरोना काल में मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में रक्त की कमी है. मुंबई को जब-जब जरुरत पड़ी है उत्तर भारतीय हमेशा आगे रहे हैं.
मुंबई को आगे जब रक्त की जरुरत पड़ेगी तो संघ की अन्य शाखाओं में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा. आर.एन.सिंह के पुत्र व संघ के विशेष ट्रस्टी संतोष सिंह ने स्वयं रक्तदान करते हुए कहा कि मैं अपने पिता आर.एन.सिंह के आदेश पर रक्तदान करने आया हूं.
मुझे रक्तदान करते देख लोगों को प्रेरणा मिलेगी और लोग रक्तदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आगे आएंगे. संघ के विशेष ट्रस्टी व मुंबई बीजेपी उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरु होने जा रहा है. ऐसे में सरकारी गाइडलाइन के अनुसार संघ कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराएगा.
यह भी पढ़ें.