नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी माहौल गरमाया हुआ है. 200 यूनिट फ्री बिजली को लेकर बीजेपी नेता विजय गोयल के एक बयान पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है.
संजय सिंह ने पत्र में पूछा है कि बीजेपी 200 यूनिट फ्री बिजली के फैसले को क्यों खत्म करना चाहती है. 400 यूनिट तक आधे दाम की छूट से जनता को मिलने वाली राहत को क्यों खत्म करना चाहती है बीजेपी. साथ ही ये सवाल भी पूछा है कि क्या बीजेपी और बिजली कम्पनियों के बीच कोई सांठगांठ हुई है. बीजेपी शासित राज्यो में महंगी बिजली होने पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने पत्र में पूछा है कि उन राज्यो में कब तक 200 यूनिट बिजली फ्री हो जाएगी.
दरअसल एक अखबार को दिये इंटरव्यू में बीजेपी सांसद विजय गोयल ने कहा था कि हम दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी नहीं देंगे बल्कि ऐसा माहौल बनाएंगे कि लोगों को सस्ती बिजली मिल सके. विजय गोयल ने कहा था कि इसके ज़रिये केजरीवाल वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. हम जो भी योजना लाएंगे वो पूरे 5 साल के लिए होगी न कि चुनावों से पहले 2 महीने के लिए.
विजय गोयल के इसी बयान को लेकर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है और आरोप लगाया है कि बीजेपी अगर सत्ता में आती है तो दिल्ली की जनता को मिली राहत खत्म कर देगी. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चढ्ढा ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों से बीजेपी खफा है और समाज के सबसे गरीब वर्गों को मिलने वाली सेवाओं और सब्सिडी के विस्तार से परेशान है.
खुद को कलयुग का भगवान बताने वाले कल्कि महाराज पर दर्ज हुआ मुकदमा
बीजेपी ने आगामी राज्य चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र के वादों का अनावरण करना शुरू कर दिया है और अब यह साफ है कि उनका प्रमुख वादा दिल्ली के लोगों को सस्ती बिजली देने वाली सब्सिडी को वापस लेना है. राघव चढ्ढा ने कहा कि गरीब विरोधी बीजेपी 'सबसिडी वापसी' के एजेंडे पर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी सस्ती बिजली को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानती है औए ऐसे में विजय गोयल के बयान पर पार्टी ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है.
यह भी देखें