BJP नेता किरीट सोमैया का दावा- ‘मुंबई में JNU हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन में दिखे 'फ्री कश्मीर' के बोर्ड'
ट्वीट में किरीट सोमैया ने 'फ्री कश्मीर' का बोर्ड लिए एक लड़की की तस्वीर भी ट्वीट की है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ये तस्वीर असली है या फोटोशॉप्ड और मुंबई में गेट वे ऑफ इंडिया की है या कहीं और की.
मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने बड़ा दावा किया है. किरीट सोमैया ने कहा है कि मुंबई में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कश्मीर को आजाद करने की मांग की गई. पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने यह भी कहा कि इस प्रदर्शन को शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी का समर्थन था.
किरीट सोमैया ने ट्वीट किया है, ‘’गेट वे ऑफ इंडिया मुंबई में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी समर्थित जेएनयू प्रदर्शन में फ्री कश्मीर की मांग के बोर्ड दिखे. मुझे विश्वास है ठाकरे सरकार इस पर कोई कारवाई नहीं करेंगी.’’
JNU: सोची-समझी साजिश थी छात्रों पर हमला, क्या कोड वर्ड के जरिए दिया वारदात को अंजाम? एक अन्य ट्वीट में किरीट सोमैया ने 'फ्री कश्मीर' का बोर्ड लिए एक लड़की की तस्वीर भी ट्वीट की है.गेट वे ओफ इंडिया मुंबई में शिवसेना काँग्रेस एन सी पी समर्थित जे एन यू प्रदर्शन में "फ्री कश्मीर" के बोर्ड/ फलक... मांग!!?? मुझे खात्री/विश्वास है ठाकरे सरकार इस पर कोई एक्शन/कारवाई नहीं करेंगी @BJP4India @BJP4Maharashtra @bjp4mumbai pic.twitter.com/v01VVCtTWm
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) January 6, 2020
बता दें कि रविवार को जेएनयू कैंपस में छात्रों और शिक्षकों पर हमले के विरोध में गेटवे ऑफ इंडिया पर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि आज सुबह प्रदर्शन कर रहे छात्रों को मुंबई पुलिस ने गेट वे ऑफ इंडिया से उठाकर आजाद मैदान शिफ्ट कर दिया है. यह भी पढें- ABP News Opinion Poll: दिल्ली में फिर से बन सकती है केजरीवाल की सरकार, जानिए किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें सुरक्षा के मद्देनजर कई छात्राओं ने जेएनयू कैंपस छोड़ा, रविवार शाम भड़क गई थी हिंसा जेएनयू हिंसा रोकने में विफलता को लेकर केंद्र, दिल्ली पुलिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर'Free Kashmir' demonstrations!!!??? at Gate way of India, Mumbai. Yes permission for this JNU demonstrations supported by Shivsena Congress NCP govt.. @BJP4India @BJP4Maharashtra @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/K4pUdlzcFQ
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) January 6, 2020