क्या वाकई किसी नंबर पर कॉल करने से फ्री में मिल जाएगा नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन?
आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है? या फिर आप अपने किसी दोस्त के यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से नेटफ्लिक्स का लुत्फ उठाते हैं? अगर करते भी हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि काफी लोग ऐसा करते हैं.
आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है? या फिर आप अपने किसी दोस्त के यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से नेटफ्लिक्स का लुत्फ उठाते हैं? अगर करते भी हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि काफी लोग ऐसा करते हैं. जानकारी तो यहां तक है कि कुछ लोग तो नेटफ्लिक्स को रिसेल करते हैं. खैर ये बातें खबरें नहीं हैं क्योंकि खबर तो ये है कि एक ट्वीट वायरल हुआ जिस पर नेटफ्लिक्स ने मजेदार कमेंट भी किया. सबसे पहले देखिए कि आखिर वो कौन सा ट्वीट था जिस पर नेटफ्लिक्स को जवाब देना पड़ा.
Want free Netflix subscription for 6 months? Call 8866288662 and get Username and Password. Promotional offer, valid only for first 1000 callers. Try your luck 👍🏻
— Muralikrishna🇮🇳🇮🇱 (@MuralikrishnaE1) January 4, 2020
तो इन महाशय ने लिखा था कि अगर आपको फ्री में नेटफ्लिक्स चाहिए 6 महीने के लिए तो इस नंबर पर मिस कॉल दें. ये एक प्रमोशनल ऑफर है जो पहले एक हजार लोगों को ही मिलेगा. इस ट्वीट को जब नेटफ्लिक्स ने देखा तो उसने इस पर मजेदार जवाब दे डाला. वैसे भी नेटफ्लिक्स के ट्विटर अकाउंट से अक्सर इस तरह के जवाब दिए जाते हैं लेकिन ये वाला तो वाकई जबरदस्त है. देखिए नेटफ्लिक्स ने क्या लिखा-
This is absolutely fake. If you want free Netflix please use someone else's account like the rest of us. https://t.co/PHhwdA3sEI
— Netflix India (@NetflixIndia) January 4, 2020
नेटफ्लिक्स ने लिखा ये सब झूठ है. अगर आपको फ्री में नेटफ्लिक्स चाहिए तो हम बाकी लोगों की तरह आप भी किसी और का अकाउंट इस्तेमाल कर लीजिए. आपको बता दें कि बीजेपी ने सीएए को सपोर्ट करने के लिए एक नंबर जारी किया है. बीजेपी के तमाम कद्दावर नेताओं ने ये नंबर ट्वीट किया और लोगों से कहा कि अगर आप सीएए का समर्थन करते हैं को इस नंबर पर मिस्ड कॉल दीजीए.
इसके बाद तो इंटरनेट पर खेल शुरू हो गया. लोग ऐसे ऐसे ट्वीट करने लगे कि आप भी हैरान हो जाएंगे. चलिए आपको ऐसे ही कुछ ट्वीट दिखाते हैं-
🤣🤣🤣🤣🤣 पर मैंने इसपर कॉल किया तो मुझको 6 महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिल गया आप लोग भी काल करके ट्राय करो, नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पाने का सुनहरा मौका
— Sushil Kumar Maurya (@sksushilm) January 4, 2020
Wow..I Just Got Netflix Account For 69 Years, Even Netflix CEO Called Me & He Said He Will Give Netflix Account To My Grand Children Also. I M So Lucky..Wow Wah Modi Ji Wah .....!
— AFROJ ALAM (@ImAfroj786) January 4, 2020
Desperate times call for desperate measures...#CAA pic.twitter.com/zzMGDyMmPP
— SamSays (@samjawed65) January 4, 2020
If someone's tryna love me or date me please now is the time I am free. Call me on 8866288662
— aNOushka (@attentionsucker) January 4, 2020
Hey TweetHearts❤ Save my number & Call me😍👇 8866288662 ☎️
— सृष्टि शर्मा (@ShrishtySharma) January 4, 2020
Akele ho? Mujhse dosti karoge? Call 88662-88662 💕
— Aanchal 🇮🇳 (@followaanchal) January 4, 2020