आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है? या फिर आप अपने किसी दोस्त के यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से नेटफ्लिक्स का लुत्फ उठाते हैं? अगर करते भी हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि काफी लोग ऐसा करते हैं. जानकारी तो यहां तक है कि कुछ लोग तो नेटफ्लिक्स को रिसेल करते हैं. खैर ये बातें खबरें नहीं हैं क्योंकि खबर तो ये है कि एक ट्वीट वायरल हुआ जिस पर नेटफ्लिक्स ने मजेदार कमेंट भी किया. सबसे पहले देखिए कि आखिर वो कौन सा ट्वीट था जिस पर नेटफ्लिक्स को जवाब देना पड़ा.
तो इन महाशय ने लिखा था कि अगर आपको फ्री में नेटफ्लिक्स चाहिए 6 महीने के लिए तो इस नंबर पर मिस कॉल दें. ये एक प्रमोशनल ऑफर है जो पहले एक हजार लोगों को ही मिलेगा. इस ट्वीट को जब नेटफ्लिक्स ने देखा तो उसने इस पर मजेदार जवाब दे डाला. वैसे भी नेटफ्लिक्स के ट्विटर अकाउंट से अक्सर इस तरह के जवाब दिए जाते हैं लेकिन ये वाला तो वाकई जबरदस्त है. देखिए नेटफ्लिक्स ने क्या लिखा-
नेटफ्लिक्स ने लिखा ये सब झूठ है. अगर आपको फ्री में नेटफ्लिक्स चाहिए तो हम बाकी लोगों की तरह आप भी किसी और का अकाउंट इस्तेमाल कर लीजिए. आपको बता दें कि बीजेपी ने सीएए को सपोर्ट करने के लिए एक नंबर जारी किया है. बीजेपी के तमाम कद्दावर नेताओं ने ये नंबर ट्वीट किया और लोगों से कहा कि अगर आप सीएए का समर्थन करते हैं को इस नंबर पर मिस्ड कॉल दीजीए.
इसके बाद तो इंटरनेट पर खेल शुरू हो गया. लोग ऐसे ऐसे ट्वीट करने लगे कि आप भी हैरान हो जाएंगे. चलिए आपको ऐसे ही कुछ ट्वीट दिखाते हैं-