Delhi: मुफ्त राशन योजना पर रोक ना लगे, खाद्य मंत्री ने की अधिकारियों से मीटिंग
Delhi: खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने राशन की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण के समय सिविल डिफेन्स वालंटियर्स की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा.
![Delhi: मुफ्त राशन योजना पर रोक ना लगे, खाद्य मंत्री ने की अधिकारियों से मीटिंग Free ration scheme should not be stopped, the food minister held a meeting with the officials ANN Delhi: मुफ्त राशन योजना पर रोक ना लगे, खाद्य मंत्री ने की अधिकारियों से मीटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/26/82fe0539e016e5bc3a486e2bda84735e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi PMGKAY : दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने आज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत लाभार्थियों को मुफ्त राशन के वितरण की समीक्षा के लिए आयुक्त (खाद्य आपूर्ति), दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (DSCSC) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने डीएससीएससी के अधिकारियों को राशन लाभार्थियों को समय पर राशन वितरण सुनिश्चित करने के लिए एफसीआई के गोदामों से संबंधित उचित मूल्य की दुकानों (FPS) तक खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने आयुक्त (खाद्य-आपूर्ति) को व्यक्तिगत रूप से राशन आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और राशन की आपूर्ति एवं वितरण के संबंध में दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि ओपनिंग ऑफ सेल नियमित और सुचारु रूप से होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया के दौरान सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन सुनिश्चित हो. इसके लिए इमरान हुसैन ने राशन की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण के समय सिविल डिफेन्स वालंटियर्स की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा.
कोविड महामारी के दौरान आप सरकार ने की थी वालंटियर्स की तैनाती
राशन की दुकानों पर प्रभावी प्रबंधन और लाभार्थियों को मुफ्त राशन के व्यवस्थित वितरण और सामाजिक दूरी के मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए कोविड -19 महामारी की अवधि के दौरान दिल्ली सरकार द्वारा सिविल डिफेन्स वालंटियर्स को तैनात किया गया था. सिविल डिफेन्स वालंटियर्स राशन की दुकानों पर भीड़ के प्रबंधन में भी सहायता करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि लाभार्थी उचित दर दुकान पर आने पर कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें. सिविल डिफेन्स वालंटियर्स बुजुर्गों और बाक़ी लाभार्थियों को उनके कोटे का राशन प्राप्त करने में भी सहायता करते हैं.
कोई भी लाभार्थी शहर में मुफ्त राशन पाने से वंचित नहीं रहेगा
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने संबंधित क्षेत्रों के एफएसआई/एफएसओ को निर्देश दिया कि वे नियमित आधार पर विभिन्न उचित दर दुकानों में खाद्यान्न की उपलब्धता चेक करें, उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि एफएसओ और एफएसआई अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि खाद्यान्न वितरण में किसी तरह का कदाचार न हो. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार के दूरदर्शी नेतृत्व में शहर में कोई भी लाभार्थी मुफ्त राशन पाने से वंचित नहीं रहेगा.
कोविड महामारी के बाद से लगातार मुफ्त राशन मिल रहा है
दिल्ली सरकार सभी लाभार्थियों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इमरान हुसैन ने कहा मार्च-अप्रैल 2020 में महामारी फैलने के बाद से दिल्ली के वंचितों- जरूरतमंदों को मुफ्त राशन मिल रहा है और जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उनको भी निरंतर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. इमरान हुसैन ने अधिकारियों को बिना किसी देरी के लाभार्थियों की शिकायतों का शीघ्र निवारण सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया.
मध्य प्रदेशः तेंदूपत्ता संग्राहकों को गृह मंत्री अमित शाह की सौगात, बांटे 67 करोड़ रुपये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)