जम्मू: जम्मू-कश्मीर में ठंड और ठिठुरन ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक राहत की कोई संभावना नहीं जताई है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री तक रहने का अनुमान जताया है.
ठंड और ठिठुरन के साथ ही कोहरे ने आम जीवन प्रभावित किया है. देश भर से जम्मू पहुंच रही दर्जनों ट्रेनें घंटों देरी से पहुंच रही हैं. उधर, खराब मौसम के चलते पिछले दो दिनों से बंद पड़े जम्मू-श्रीनगर हाइवे को सोमवार शाम को खोला गया. लेकिन, मंगलवार को इस हाइवे पर फंसे वाहनों को निकालने की इजाजत नहीं दी गयी. साथ ही जम्मू और श्रीनगर से कोई वाहन रवाना हुआ.
हालांकि, इस खराब मौसम के साथ-साथ ठंड और ठिठुरन का असर माता वैष्णो देवी की यात्रा पर नहीं पड़ रहा है. अगर कटरा की बात करे तो वहां न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इस ठंड के बावजूद देश भर से माता के दर्शन के लिए भक्त पहुंच रहे हैं. जम्मू पहुंच रहे इन भक्तों का कहना है कि उन्हें पता है कि वैष्णो देवी में मौसम ठंड भरा है और इसी लिए वो गर्म कपड़े साथ लाए हैं. इन भक्तों का कहना है कि अगर इस मौसम में बर्फबारी के साथ-साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन हो जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.
ये भी पढ़ें-
लालू यादव ने झारखंड की जीत पर हेमंत सोरेन को दी बधाई, कहा- कांग्रेस के साथियों का भी धन्यवाद
संसद में पेश सरकारी जवाबों के पन्ने पलटें तो बासी कढ़ी का उबाल नजर आती है NPR-NRC की बहस