जम्मू: जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जम्मू का तापमान श्रीनगर के तापमान के करीब पहुंच गया है. जम्मू में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है, जबकि श्रीनगर में दिन का तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जम्मू और श्रीनगर में दिन के तापमान में सिर्फ दो डिग्री सेल्सियस का अंतर है. लद्दाख के कारगिल जिले का द्रास इलाका सबसे ठंडा रहा है. यहां का न्यूनतम तापमान माइनस 32 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान माइनस 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में शीत लहर बढ़ने से ठिठुरन बढ़ गई है. जम्मू में पिछले सात दिनों से बादल छाए रहने से जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है. डल झील समेत कई जलस्नोतों में पानी बर्फ की चादर में बदलता जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों में तापमान और नीचे गिर सकता है, जिससे जम्मू-कश्मीर में शीतलहर और बढ़ सकती है. शुक्रवार को जम्मू में बादल छाए रहेंगे. श्रीनगर में मौसम साफ रहेगा. वहीं, उत्तर भारत के कई इलाकों में कोहरा छाए रहने से जम्मू पहुंचने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं.


जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार सुबह एकतरफा वाहनों के लिए करीब दो दिनों बाद खुला. केवल श्रीनगर से बड़े वाहनों को जम्मू भेजा जा रहा है. लेह में न्यूनतम तापमान माइनस 18 डिग्री, पहलगाम में माइनस 12.7 और गुलमर्ग में माइनस 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि 1 जनवरी से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी और मैदानी इलाकों के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. जम्मू का अधिकतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 28 दिसंबर 1998 में जम्मू का न्यूनतम तापमान माइनस 0.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया था. जम्मू में ठंड से एक सप्ताह में दो लोगों की मौत हो चुकी है. श्रीनगर में अधिकतम तापमान 8.4 व न्यूनतम तापमान माइनस 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कटरा का तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा. भद्रवाह इलाके में न्यूनतम तापमान माइनस 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें-


यूपी फिर से ना जले, इसके लिए की जा रही है ये खास तैयारी


सुसाइड के वक्त घर में अकेले थे कुशल पंजाबी, माता-पिता ने चाबी वाले से खुलवाया दरवाजा