पेरिस: फ्रांस की सीमेंट कंपनी लाफार्ज पर मानवता के खिलाफ अपराध और आंतकवादी संगठन को आर्थिक मदद मुहैया कराने का आरोप लगाया गया है. आरोप हैं कि कंपनी ने इस्लामिक स्टेट सहित अन्य जिहादी संगठनों को लाखों रुपए दिए ताकि युद्ध के वक्त भी सीरिया में उसकी एक फैक्टरी चलती रहे.


कानून से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कंपनी जिसने बिचौलिए के जरिए आतंकी समूहों को पैसा दिया था उस पर उत्तरी सीरिया के जालाबिया में सीमेट यूनिट में पूर्व कर्मचारियों के जीवन को खतरे में डालने के भी आरोप हैं.


फ्रांस के मानवाधिकार समूह शेरपा इस मामले में एक पार्टी है. उसने कहा कि यह पहली बार है जब किसी कंपनी पर मानवता के खिलाफ अपराध का आरोप लगाया गया है. लाफार्ज का 2015 में स्विस कंपनी होलसिम के साथ मर्जर हो गया था. सुनवाई से पहले लाफार्ज को तीन करोड़ 50 लाख डॉलर जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं.


सीरिया से अन्य कंपनियों के चले जाने के बाद जलाबिया संयंत्र को चालू रखने के लिए इस पर आईएस और अन्य आतंकवादी संगठनों को करीब एक करोड़ 60 लाख डॉलर देने का संदेह है.