-17 डिग्री सर्दी से बुरा हुआ केदारनाथ का हाल, बर्फ पिघलाकर मिल रहा है पीने लायक पानी, पुनर्निर्माण का काम भी ठप
पिछले सालों की तुलना में इस साल केदारनाथ धाम में ज्यादा बर्फबारी हो रही है. आस पास की ऊंची पहाड़ियों के साथ ही पवित्र धाम को भी बर्फ की चादर ने ढक लिया है.
केदारनाथ: केदारनाथ में बीती रात से भारी बर्फबारी हो रही है. यहां का तापमान -17 डिग्री पहुंच गया है, जिससे पीने का पानी भी जम गया है. यहां के लोग बर्फ पिघलाकर पीने लायक पानी बना रहे हैं. इतना ही नहीं पवित्र धाम के आसपास करीब पांच फीट की बर्फ जम गई है. जिससे पुनर्निर्माण का काम भी ठप हो गया है. केदारनाथ के साथ चोपता, दगलविटा और तुंगनाथ में भी भारी बर्फबारी हो रही है.
पिछले सालों की तुलना में इस साल केदारनाथ धाम में ज्यादा बर्फबारी हो रही है. आस पास की ऊंची पहाड़ियों के साथ ही पवित्र धाम को भी बर्फ की चादर ने ढक लिया है. इन दिनों केदारनाथ में शंकराचार्य समाधि स्थल के लिए खुदाई का कार्य, घाट के लिए मशीन से पत्थर काटने, तीर्थ पुरोहित भवन निर्माण, इंडेक्शन लोड ले जाने सहित कई कार्य हो रहे हैं, लेकिन बर्फबारी की वजह से सभी कार्यों पर रोक लग गई है.
केदारनाथ में रह रहे मजदूर, कर्मचारी और अधिकारियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. मंदाकिनी और सरस्वती नदियों में भी बर्फ जम चुकी है, जिससे बर्फ को पिघलाकर पीने का पानी बनाया जा रहा है. इस वक्त धाम में कार्य करना किसी चुनौती से कम नहीं है.
यह भी पढें-गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने वाला देश का पहला राज्य बना गुजरात, कल से लागू होगा कानून
यूपी: SP-BSP गठबंधन के बाद बोली कांग्रेस, हम अपने दम पर लड़ेंगे यूपी के सभी 80 सीटों पर चुनाव
जम्मू कश्मीर: कुलगाम में बुरहान वानी के करीबी जीनत-उल-इस्लाम समेत दो आतंकी ढेर
वीडियो देखें-