एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते दोस्त की अपने ही दोस्तों ने कर दी हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
जम्मू शहर के भटिंडी में रहने वाले बशीर अहमद जम्मू के रियासी का रहने वाला है, लेकिन वो इन दिनों अपने चाचा के साथ जम्मू के भटिंडी इलाके में रहता था.बशीर के चाचा बहारदीन ने जम्मू पुलिस में शिकायत दी कि उनका भतीजा रविवार से लापता है.
जम्मू: जम्मू में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते एक दोस्त की अपने ही दोस्तों ने हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक इस हत्या के आरोपी का प्रेम प्रसंग मृतक की पत्नी से चल रहा था और उसे रास्ते से हटाने के लिए आरोपियों ने उसका सिर कुचलकर हत्या कर दी और उसके बाद उसे ज़हर पिला दिया. जम्मू शहर के भटिंडी में रहने वाले बशीर अहमद मूलतः जम्मू के रियासी का रहने वाला है. वो इन दिनों अपने चाचा के साथ जम्मू के भटिंडी इलाके में रहता था. बशीर के चाचा बहारदीन ने जम्मू पुलिस में शिकायत दी कि उनका भतीजा रविवार से लापता है. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि रात को बशीर के पास उसके दो दोस्त अब्दुल मजीद और एजाज़ अहमद आए थे, जो उसे अपने साथ ले गए.
इसके बाद पुलिस ने लापता बशीर की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच जम्मू पुलिस को सूचना मिली कि शहर के एक नाले में एक शव पड़ा हुआ है, जिसके चेहरे पर गहरे ज़ख्म हैं. इस शव की जांच और शनाख्त करने पर पुलिस को पता चला की यह शव बशीर का है. मौका-ए-वारदात से पुलिस को खून से सना पत्थर और ज़हर की बोतल भी मिली. जम्मू पुलिस की मानें तो इसके बाद पुलिस ने मृतक के दोनों दोस्तों अब्दुल मजीद और एजाज़ अहमद की तलाश शुरू कर दी, जिनके साथ उसे आखिरी बार देखा गया था. कई जगहों पर दबिश देने के बाद आखिरकार पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को बस स्टैंड से दबोच लिया.
आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पूछताछ में उन्होंने बताया है कि बशीर जम्मू में काम करता था, जबकि उसकी पत्नी रियासी में रहती थी. बशीर के जम्मू जाने के बाद ही उसकी पत्नी की नज़दीकियां अब्दुल मजीद से बढ़ गईं. फरवरी 2020 में जब बशीर एक बार फिर जम्मू आया तो उसे रास्ते से हटाने की साजिश दोनों आरोपियों ने रची.
ये भी पढ़ें:
Explained: कैसे फैलता है कोरोना, बचाव क्या हैं? पढ़ें जेहन में उठने वाले सभी सवाल के जवाब
Coronavirus: मुंबई मास्क के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार