इस देश की मॉडल रही हैं मेलानिया, जानिए- कैसे हुआ ट्रंप से प्यार, और अब हैं फर्स्ट लेडी
स्लोवेनिया की रहने वाली मेलानिया पिछले 200 साल के अमेरिकी इतिहास में अमेरिकी से बाहर जन्मीं पहली फर्स्ट लेडी हैं.ट्रंप से मेलानिया की मुलाकात न्यूयॉर्क में एक फैशन वीक पार्टी में हुई थी.
नई दिल्ली: अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में जब पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ आगरा में ताजमहल का दीदार किया तो वाकई नजारा खूबसूरत हो गया. ताजमहल को प्यार की निशानी माना जाता है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के प्रेसिडेंट जब अपनी पत्नी के साथ ताजमहल को देखने गए तो उन्हें अपनी लवस्टोरी भी जरूर याद आई होगी. ट्रंप और मेलानिया की लव स्टोरी में शादी से पहली कई उतार-चढ़ाव आए थे. लेकिन फिर प्यार ने अपनी मंजिल पा ही ली.
मेलानिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं. दोनों की शादी साल 2005 में हुई थी. शादी से पहले मेलानिया के पास अमेरिकी नागरिकता नहीं थी. वो दूसरे देश से आकर अमेरिकी नागरिकता पाने के बाद देश की फर्स्ट लेडी बनने वाली पहली महिला हैं.
बेहद खूबसूरत और फिट मेलानिया ट्रंप अपने पति डोनल्ड ट्रंप से 24 साल छोटी हैं और शादी से पहले वो फैशन मॉडल रह चुकी हैं. 1998 में 52 साल की उम्र में डोनल्ड ट्रंप की मुलाकात उनसे हुई थी. मेलानिया का जन्म स्लोवेनिया नाम के छोटे से देश में हुआ था. मेलानिया ने 16 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. ट्रंप से मेलानिया की मुलाकात न्यूयॉर्क में एक फैशन वीक पार्टी में हुई थी. करीब 6 साल डेट करने के बाद दोनों ने 2004 में सगाई की थी.
अगले दो महीनों में मेलानिया ट्रंप 50 साल की हो जाएंगी. 49 साल की उम्र में भी उन्होंने अपने आप को बेहद फिट रखा है. एक सुपरमॉडल रह चुकीं मेलानिया की रोज की दिनचर्या ही बता देती है कि फर्स्ट लेडी ऑफ यूनाइटेड स्टेट ने कैसे आज भी अपनी एनर्जी और खूबसूरती को बरकरार रखा हुआ है.
कैसे गुजरता है मेलानिया ट्रंप का दिन
मेलानिया रोज अच्छी नींद लेने के बाद 5.30 बजे उठती हैं. इसी समय उनके पति और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप उठते हैं. हांलाकि ट्रंप रोज सिर्फ 3 से 4 घंटों की नींद लेते हैं जबकि मेलानिया ये सुनिश्चित करती हैं कि वो अच्छी नींद जरूर लें जो सेहत के लिए जरूरी है.
मेलानिया ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप का एक बेटा भी है जिसका नाम बैरोन ट्र्ंप है. मेलानिया की अगली जिम्मेदारी होती है अपने बेटे को स्कूल के लिए तैयार करके भेजना. इससे पहले जब ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं थे, उस वक्त मेलानिया ही बेटे बैरोन को स्कूल छोड़ती और वहां से लाती थीं.
मेलानिया ट्रंप की डाइट
मेलानिया बेहद हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं. खबरों के मुताबिक मेलानिया एक दिन में 7 फलों का सेवन करती हैं. अपने दिन के मील की शुरुआत वो ब्रेकफास्ट में oatmeal या फिर smoothie के साथ करती हैं. जबकि ट्रंप के रूटीन में अक्सर ब्रेकफास्ट स्किप हो जाता है. हांलाकि जब वो नाश्ता करते हैं तो वो नॉनवेज होता है.
ऐसे रखती हैं स्किन का ध्यान
इसी के साथ मेलानिया अपने बालों और त्वचा का भी खूब ख्याल रखती हैं और इसके लिए वो विटामिन्स भी लेती हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप उठने के बाद अपने दिन की शुरुआत न्यूज़ देखते हुए और ट्विटर पर मैसेज पोस्ट करते हुए गुजारते हैं.
मेलानिया ट्रंप रोज सुबह वर्कआउट भी करती हैं और वो अपने इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि इसके लिए वो पिलाट्स करती हैं. ankle weights पहनकर चलती हैं और टेनिस खेलती हैं. इसके बाद मेलानिया व्हाइट हाउस में मीटिंग्स वगैरह होस्ट करती हैं या फिर पति के साथ ऐसी मीटिंग्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती हैं. मेलानिया घर के डेकोरेशन और खान-पान पर बारीकी नजर रखती हैं. मेलानिया क्रिसमस जैसे खास मौकों पर व्हाइट हाउस की सजावट वगैरह में पूरी भूमिका निभाती हैं.
स्लोवेनिया की रहने वाली मेलानिया पिछले 200 साल के अमेरिकी इतिहास में अमेरिकी से बाहर जन्मीं पहली फर्स्ट लेडी हैं. मेलानिया कुल 5 भाषाओं की जानकार हैं. वो स्लोवेनियन और अंग्रेजी समेत इटालियन, जर्मन और फ्रैंच में बोल-समझ सकती हैं. मेलानिया ट्रंप अपने पहनावे और फैशन स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में हिंसा के बाद कई इलाकों में धारा 144 लागू, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद