श्रीलंका में पीएम मोदी का एलान, अगस्त से कोलंबो और वाराणसी के बीच एयर इंडिया की सीधी उड़ान
![श्रीलंका में पीएम मोदी का एलान, अगस्त से कोलंबो और वाराणसी के बीच एयर इंडिया की सीधी उड़ान From August This Year Air India Will Operate Direct Flight Between Colombo And Varanasi Says Pm Modi श्रीलंका में पीएम मोदी का एलान, अगस्त से कोलंबो और वाराणसी के बीच एयर इंडिया की सीधी उड़ान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/12124916/modi-lanka.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलंबो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से कोलंबो के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू किए जाने की घोषणा की है. अगस्त से शुरू होने वाली इस उड़ान सेवा का परिचालन सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया करेगी.
अपनी दो दिन की श्रीलंका यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय बैसाख दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने यह घोषणा की. बैसाख दिवस को बौद्धों का सबसे बड़ा उत्सव माना जाता है.
From August this year, Air India will operate direct flight between Colombo and Varanasi, will ease travel to the land of Buddha: PM Modi pic.twitter.com/8e0VdQNvmS
— ANI (@ANI_news) May 12, 2017
उन्होंने कहा कि यह उड़ान सेवा ‘मेरे तमिल भाई-बहनों’ को काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी जाने की सुविधा देगी. उल्लेखनीय है कि वाराणसी से 10 किलोमीटर की दूरी पर सारनाथ पड़ता है जो बौद्ध धर्म के प्रमुख तीथरें में से एक है.
माना जाता है कि बिहार के बोधगया में ‘ज्ञान की प्राप्ति’ के बाद गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश सारनाथ में दिया था जिसे ‘महा धर्म चक्र परिवर्तन’ कहा जाता है. सीधी उड़ान सेवा से बौद्ध बहुल श्रीलंका के तीर्थयात्रियों को सारनाथ घूमने में आसानी होगी. बता दें कि वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)