FAR बढ़ाने के फैसले पर BJP सांसद मनोज तिवारी से लेकर रमेश बिधूड़ी ने की मोदी सरकार की तारीफ, बोले- लोगों की परेशानी हुई हल
Delhi MCD Elections: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा FAR को बढ़ाने के फैसले पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आज पीएम मोदी ने इन लोगों की सारी समस्याओं को हल कर दिया.
Delhi MCD Elections: दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) ने बड़ी घोषणा की है. दिल्ली में बीजेपी ने FAR (फ्लोर एरिया रेश्यो) को बढ़ाने का फैसला लिया है जिसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने की है. इस घोषणा के दौरान दिल्ली के सभी सांसद मौजूद रहे.
बीजेपी के मुताबिक जल्दी ही इसके लिए नियम बना दिए जाएंगे और अगले 3 से 4 महीने में FAR बढ़ाने की मंजूरी मिल जाएगी. इससे उन लोगों को फायदा होगा जिनके मकान पुराने हो चुके हैं और वो उसमें नया निर्माण और अपने घर का दायरा बढ़ाना चाहते हैं.
हरदीप सिंह पुरी द्वारा इस फैसले पर एबीपी न्यूज़ से उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने खास बातचीत की.
इनकी समस्याओं को सरकार ने किया हल- मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, जितना भी FAR है उसको सीधे दोगुना करने का फैसला यूडी मिनिस्टर ने किया है. मैं समझता हूं डीडीए फ्लैट हो, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी हो, इस तरह के लोगों को जब परिवार बढ़ता है तो समस्या होती है. वहीं, आज नरेंद्र मोदी जी की टीम ने इनकी सारी समस्याओं को हल कर दिया है.
एबीपी न्यूज ने पूछा- इसके लिए कानून लाना होगा?
जवाब में मनोज तिवारी ने कहा, इसके लिए सिर्फ मास्टर प्लान में बदलाव करना है और मास्टर प्लान 2041 में हम कर देंगे यहीं हम कहने आए हैं. दिल्ली के लोग जो डीडीए फ्लैट में हैं, जो ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में हैं, जिनके घर अपनी जगह पर हैं लेकिन छोटे हैं वो उसे FAR के जरिए बड़े में तब्दील कर सकते हैं जो एक बहुत बड़ी घोषणा है.
सवाल- ये फैसला लागू कब तक हो पाएगा?
जवाब में मनोज तिवारी बोले, एमसीडी चुनाव जीतने के तुरंत बाद और मुझे लगता है तीन से चार महीने में यह हो भी जाएगा.
सवाल- ये घोषणा इस समय क्यों इससे पहले भी कर सकते थे आप 2019 में जीत कर आए थे?
जवाब में मनोज तिवारी ने कहा, सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्र से इस समस्या को लेकर मोदी जी के पास गए थे और पीएम ने इनकी समसया को सुना. जब हम लोग बुराड़ी के बस्ती में गए थे, डीडीए के फ्लैट में गए थे तो हमें भी यहीं समस्या देखने को मिली कि इसको बड़ा करने की व्यवस्था होनी चाहिए आज वहीं किया गया है.
नक्शे में एक्सटेंशन करा सकेंगे- रमेश बिधूड़ी
दक्षिणी दिल्ली से सासंद रमेश बिधूड़ी ने इस घोषणा पर बात करते हुए कहा, नगर निगम चुनावों से पहले FAR को बढ़ाने का फैसला बड़ी घोषणा है लेकिन कैसे करेंगे और कब तक होगा यह सब काम राज्य सरकारों के होते हैं. राज्य सरकार लेफ्टिनेंट गवर्नर के सहयोग से करवाएं. जिन लोगों को 1978 में फ्लैट मिला 1992 में मिला उनके परिवार की संख्या बढ़ गई. अब FAR बढ़ने के बाद तो नक्शे में एक्सटेंशन करा सकेंगे और उन्हें कहीं और जाना नहीं पड़ेगा.
सवाल- FAR बढ़ने पर यानी अब कोई भी अपने मकान का एक्सटेंशन कर सकता है?
जवाब में रमेश बिधूड़ी बोले, मकान 40 से 50 साल बाद डैमेज हो जाता है उसको रिकंस्ट्रक्ट करना पड़ता है तो उसके लिए जो FAR पहले कम था अब उसको बढ़ा दिया गया है. हम उसको एक्सटेंट कर रहे हैं ताकि नया मकान बन सके.
सवाल- अभी इसका ऐलान क्यों किया गया और कितना वक्त लगेगा इसमें?
जवाब में रमेश बिधूड़ी ने कहा, राज्य सरकार ने जब कुछ नहीं किया तो केंद्र सरकार ने फैसला लिया. यह अभी हमें उम्मीद है कि मार्च तक हो जाएगा.
यह भी पढ़ें.
खत्म हुआ लंबे समय का इंतजार! समलैंगिक जोड़ों के लिए टोक्यो का बड़ा कदम, दिया पार्टनरशिप सर्टिफिकेट