Mumbai Attack 2008: आज पूरे चौदह साल हो गए. आज ही के दिन मुंबई में आतंकियों ने कायराना हमले को अंजाम दिया था. तारीख थी 26 नवंबर, 2008. मुंबई को दहलाने की खातिर आतंकी समुद्री रास्ते से आए थे. इस घटना को याद कर आज भी हम सहम जाते हैं. इस आतंकी हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 मारे गए थे और कई अन्य लोग घायल हुए थे. करोड़ों के जान माल का नुकसान हुआ था. 14 साल बाद भी मुंबई हमले की वे तस्वीरें जेहन में तैरने लगती हैं और हम सभी को परेशान करती हैं. 


मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ओबेरॉय ट्राइडेंट, ताजमहल पैलेस एंड टॉवर, लियोपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल, नरीमन सामुदायिक केंद्र जैसे स्थानों को आतंकियों ने निशाना बनाया था. हमले के दौरान अजमल कसाब एकमात्र आतंकवादी था जिसे जिंदा पकड़ा गया था. इसे 4 साल बाद 21 नवंबर, 2012 को फांसी दे दी गई थी. 


हमले को अंजाम देने वालों को भले ही मौत के घाट उतार दिया गया हो लेकिन सवाल यह है कि 26/11 हमले के साजिशकर्ता कहां हैं? 


हाफिज सईद


आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद मुंबई हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. उसे अप्रैल 2022 में पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने 31 साल की जेल की सजा सुनाई. हालांकि सजा सुनाए जाने के बाद भी हाफिज खुलेआम घूमते देखा जाता है. नफरती भाषण देते उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. 


साजिद मीर


मुंबई हमले में साजिद मीर को 'प्रोजेक्ट मैनेजर की जिम्मेदारी दी गई थी. इस हमले की साजिश रचने में इसका बहुत बड़ा हाथ था. साजिद मीर भारत की 'मोस्ट वॉन्टेड' सूची में शामिल हैं और अमेरिका ने उस पर 50 लाख डॉलर यानी 35 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है. इसी साल जून में पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधी अदालत ने साजिद मीर को टेरर फ़ाइनेंसिंग मामले में 15 साल जेल की सज़ा सुनाई थी और इन दिनों वह पाकिस्तान की जेल में बंद है. 


डेविड कोलमैन हेडली


डेविड कोलमैन हेडली ने मुंबई हमले में बड़ा रोल प्ले किया था. हेडली ने मुंबई की 5 यात्राएं की थीं. इस दौरान उसने न जगहों को कैमरे से शूट किया जहां हमला किया जा सकता था. हेडली को अक्टूबर 2009 में अमेरिका में अरेस्ट किया गया. 10 दिसंबर 2015 को वह सरकारी गवाह बन गया. जिसके बाद मुंबई हमले में उसकी भूमिका को लेकर उसे 35 साल की सजा सुनाई गई. फिलहाल वे जेल की हवा खा रहा है. 


जकी-उर-रहमान लखवी


जकी-उर-रहमान लखवी संयुक्त राष्ट्र की ओर से नामित आतंकवादी है. लखवी को जनवरी 2021 में आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोप में पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया और 15 साल की जेल की सजा सुनाई गई. लखवी को हमलों के लिए पैसा इक्ट्ठा करने और उसे बांटने का दोषी पाया था.


ये भी पढ़ें- 26/11 Mumbai Attack: मुंबई अटैक की बरसी पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शहीदों को किया याद, जाहिर किया दुख