पहले दिन Doorstep Delivery Service के जरिए 21 हजार कॉल मिली: दिल्ली सरकार
सीएम अरविंद केजरीवाल खुद इस योजना के घटनाक्रमों की निगरानी कर रहे थे और हर घंटे आकड़ें को देख रहे थे.
नई दिल्ली: दिल्ली में घर तक डोरस्टेप डिलीवरी सेवाओं की आपूर्ति के लिए सोमवार को शुरू की गई योजना के पहले दिन इस सेवा का लाभ उठाने के लिए 21 हजार लोगों ने कॉल किया. हालांकि, कॉल की संख्या ज्यादा होने के कारण 369 बैठकें ही निर्धारित की जा सकी. इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार ने सोमवार को दी.
सरकार ने कहा कि पहले दिन योजना को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद इस योजना के घटनाक्रमों की निगरानी कर रहे थे और हर घंटे आकड़ें को देख रहे थे.
दिल्लीवासियों को ड्राइविंग लाइसेंस और विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र सहित 40 सरकारी सेवाओं की आपूर्ति उनके घरों तक करने के लिए केजरीवाल ने सोमवार की सुबह कार्यक्रम की शुरूआत की थी.
"आपकी सरकार, आपके द्वार" AAP सरकार भिन्न-भिन्न सर्विसेज लाई है आपके द्वार, बहुत हुआ लाइनों में धक्के खाना अब एक फोन मिलाना और सभी सरकारी सुविधाएं अपने द्वार पर पाना।#केजरीवाल_सरकार_आपके_द्वार pic.twitter.com/RB2nOCCflf
— AAP (@AamAadmiParty) September 10, 2018
दिल्लीवासी फोन नंबर 1076 पर कॉल कर घर तक सेवा के लिए अनुरोध कर सकते हैं. यह सेवा सुबह आठ बजे से रात के 10 बजे तक उपलब्ध होगी. हालांकि, सेवाओं की आपूर्ति के लिए बनाया गया कॉल सेंटर चौबीसों घंटे काम करेगा.
बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष ने योजना को बाताया विफल इस बीच बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि यह योजना अपने पहले दिन ही विफल रही है. बीजेपी के बयान के मुताबिक, तिवारी ने मीडिया की मौजूदगी में हेल्पलाइन नंबर पर डॉयल किया लेकिन कॉल का कोई जवाब नहीं आया.
यह भी पढ़ें-
अब घर बैठे बनवाएं DL-राशन कार्ड, 1076 डायल करने पर दरवाज़े पर आएंगी 40 सरकारी सेवाएं
दिल्ली: अब पिज़्ज़ा की तरह आपके दरवाजे तक पहुंचेंगे प्रमाण पत्र