मुंबई: लव जिहाद से लेकर ईडी, सीबीआई और बीएमसी चुनाव के साथ-साथ सुशांत सिंह मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''फिलहाल सिर्फ हाथ धो रहा हूं, हावी होंगे तो हाथ धोकर पीछे पड़ जाऊंगा. कुछ लोगों के दिमाग में विकार आ गया है. इसका उपचार करना होगा. मराठी माणुस को गाड़कर उस पर कोई नाच नहीं सकता!''
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाविकास आघाड़ी की सरकार के एक साल होने के मौक़े पर ‘सामना’ को दिए इंटर्व्यू में बीजेपी पर हमला बोला है. उद्धव ने कहा, ''ईडी आदि का दुरुपयोग करके दबाव बनाओगे तो याद रखना बच्चों के पीछे लगकर विकृत आनंद पानेवालों, तुम्हारे भी परिवार और बच्चे हैं, ये मत भूलो. लेकिन हम में संस्कार हैं इस लिए हम संयम बरत रहे हैं.''
उद्धव ठाकरे ने कहा, ''कई वर्षों से इस महापालिका पर शिवसेना का भगवा लहरा रहा है. यह भगवा उतारने की भाषा अब जोरों से शुरू हो गई है, इसीलिए तो मैं कहता हूं कि मुझे नहीं लगता है किसी से यह हो पाएगा.''
उन्होंने कहा, ''मेरे लिए मेरे मुंबईकर ही हैं, ये मुझे मालूम है और पिछले 20-30 ऐसे कई वर्षों से उनका शिवसेना पर प्रेम है. ऐसा विश्वास उन्होंने दिखाया है. इसी वजह से उनके विश्वास की अटूट घेराबंदी का मजबूत गढ़ है और इसलिए जिन्हें लड़ाई करने की इच्छा होगी, उन्हें इस घेराबंदी पर सिर पटककर देखना चाहिए.''
उद्धव ठाकरे ने कहा, ''भगवा उतारना तो छोड़ दीजिए, पहले इस घेराबंदी पर सिर पटककर देखिए. कारण मेरे मुंबईकरों के प्रेम और विश्वास की अटूट घेराबंदी इस मुंबई और महापालिका के साथ है और उस पर मुंबईकरों द्वारा फहराया गया भगवा वो किसी को भी अपने पास आने नहीं देगा.''
उद्धव ठाकरे ने सुशांत सिंह राजपूत मामले पर बोलते हुए कहा, ''मैं उनकी तरफ करुणा भरी नजर से देखता हूं. क्योंकि जिन्हें लाश पर रखे मक्खन बेचने की जरूरत पड़ती है, वे राजनीति करने के लायक नहीं हैं. दुर्भाग्य से एक युवक की जान चली गई. उस जान पर आप राजनीति करते हैं? यह राजनीति का कितना निचला स्तर है? यह विकृति से भी गंदी राजनीति है. ''
लव जिहाद का एक नया विषय सामने आया है जिसके बारे में बोलते हुए उद्धव ठाकरे कहा, ''लव जिहाद राजनीति में क्यों न हो? लव जिहाद की राजनीति का मामला अलग है लेकिन लव जिहाद मतलब क्या? मुस्लिम युवक हिंदू युवती से शादी करे इस बात का उनका विरोध है. फिर आपकी महबूबा मुफ्ती के साथ जुड़ाव कैसे चला? नीतीश कुमार के साथ जुड़ाव कैसे चली? चंद्राबाबू के साथ जुड़ाव कैसे चला? जिन जिन पार्टियों के साथ आपने गठबंधन किया उनमें भिन्न विचारों की पार्टियां थी क्या ये लव जिहाद नहीं?