CWG 2022: गोल्ड मेडल विजेता रवि दहिया को पीएम से लेकर राष्ट्रपित तक ने दी बधाई, इन हस्तियों के भी रिएक्शन आए
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में रवि दहिया गोल्ड मेडल जीता. इस जीत पर पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रपित तक ने अपनी बधाई और प्रतिक्रिया दी है.
Reactions On Ravi Dahiya Gold Medal: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 9वें दिन भारतीय पहलवान रवि दहिया का दम देखने को मिला. दरअसल, रवि दहिया ने फाइनल मैच जीतकर भारती की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाल दिया. इसके अलावा वह पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे थे, अपने प्रयास में ही गोल्ड मेडल जीतकर रवि दहिया ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने फ्रीस्टाइल 57 किलो वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो विल्सन को 10-0 से हराया. यह कुश्ती में भारत का चौथा गोल्ड मेडल है.
'रवि दहिया एक चैंपियन की तरह खेले'
वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पहलवान रवि दहिया के गोल्ड मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत बाकी कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि रवि दहिया एक चैंपियन की तरह खेले. गोल्ड मेडल जीतना देश के लिए बहुत गर्व की बात है...बधाई. पीएम ने आगे लिखा कि रवि दहिया का गोल्ड मेडल जीतना यह साबित करता है कि कोई भी सपना बहुत बड़ा नहीं होता अगर कोई जुनून और समर्पण हो.
He played like a champion and brings immense pride for our nation. Congratulations to the phenomenal @ravidahiya60 for winning a Gold at the Birmingham CWG. His success proves that no dream is too big if one is passionate and dedicated. #Cheer4India pic.twitter.com/SfRRb4ZGb0
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2022
'यह जीत एतिहासिक है और सालों तक याद रहेंगी'
राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि गोल्ड मेडल जीतने पर रवि कुमार दहिया को बधाई, उन्होंने शानदार खेल का नजारा पेश किया. आपकी यह जीत एतिहासिक है और सालों तक याद रहेंगी. आपने भारत को गौरवान्वित किया है. आप आगे भी ऐसा करें, हमारी शुभकामनाएं...
Heartiest congratulations for an exceptional performance by Ravi Kumar Dahiya in winning the gold medal in wrestling #CommonwealthGames. Your commanding display and historic win shall be etched in the memory of sports lovers. You have brought glory to India. Keep it up.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 6, 2022
'इस शानदार उपलब्धि से पूरे देश को गौरवान्वित किया है'
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा कि ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि कुमार दहिया ने अब गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 57 किलोग्राम भार वर्ग में रवि कुमार दहिया ने गोल्ड मेडल जीता, बधाई... उन्होंने आगे लिखा कि रवि कुमार दहिया ने अपनी इस शानदार उपलब्धि से पूरे देश को गौरवान्वित किया है.
Congratulations to our Olympic silver medalist Ravi Kumar Dahiya for bagging a gold medal in 57 Kg weight category in wrestling with an absolutely dominating performance reflecting his superiority. You have made the entire country proud with your brilliant achievement.#CWG2022 pic.twitter.com/DlQRJvd74l
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 6, 2022
आपने हमें गौरवान्वित किया है- अनुराग ठाकुर
भारत सरकार में खेल एंव युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ट्वीट में लिखा कि रवि कुमार दहिया पिछले 1 साल में ओलंपिक सिल्वर और कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीत चुके हैं, यह काबिलेतारीफ है. विश्व पटल पर आपने अपना दमखम दिखाया है. आपने हमें गौरवान्वित किया है.
What a steady rise to the top Ravi Dahiya! A Olympic silver last year topped with a CWG Gold in 2022, you are truly on a roll. Today's game where you picked up 8 points in just one go is proof of your superiority on the world stage. You make us proud!! pic.twitter.com/ovsmQxuvog
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 6, 2022
भारतीय पहलवानों का यह चौथा गोल्ड मेडल है
गौरतलब है कि भारतीय पहलवान रवि दहिया ने फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो विल्सन को 10-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पहलवानों का यह चौथा गोल्ड मेडल है. इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में इस पहलवान ने सिल्वर मेडल जीतने का कारनामा किया था. वहीं, यह रवि दहिया का पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है.
ये भी पढ़ें-