नई दिल्ली: आज संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती है. इस बार कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन है इसलिए सरकार ने घर पर ही रहकर उनकी जयंती मनाने की अपील की है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है.


पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, '' बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर सभी देशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि." वहीं उन्होंने ट्विटर पर वीडियो भी शेयर किया है.





वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, '' बाबासाहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि. हमारे संविधान-शिल्पी डॉक्टर आंबेडकर, न्याय व समता पर आधारित समाज के लिए सदा प्रयत्नशील रहे. आइए, हम सब उनके महान व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए, उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लें.''





वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, '' भारत को एक सर्वस्पर्शी व सर्वसमावेशी संविधान देकर बाबासाहेब अम्बेडकर जी ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखी जिससे देश का हर नागरिक समान अधिकार के साथ अपने सपनों को साकार कर सके. ऐसे महान राष्ट्रसेवक भारत रत्न बाबासाहेब अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन.''





यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, '' भारतीय संविधान के शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन.
सामाजिक असमानता को दूर करने, वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने व भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे.''





कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर पेज से ट्वीट किया गया, '' कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयंती पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि संवैधानिक मूल्यों व परम्पराओं की रक्षा की परिपाटी निभाने की जिम्मेदारी प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है.''





ये भी पढ़ें-


Coronavirus: अभी लॉकडाउन नहीं खोलेगी सरकार, 14 मई तक चरणबद्ध तरीके से खोलेगी- सूत्र


Cononavirus Live Updates: सोनिया गांधी ने कोरोना फाइटर्स को दिया धन्यवाद, कहा- इससे बड़ी 'देशभक्ति' नहीं